statetodaytv

Apr 1, 20211 min

गेहूं का खेत, होली का दिन और वो लापता किशोरी

होली के दिन संदिग्ध अवस्था में लापता 18 साल की किशोरी का शव मिलने से हडक़म्प मच गया है।

मामला थाना हुजूरपुर के करेला शाहबाजपुर गांव का है, जहां होली के दिन से गायब हुई एक 18 वर्षीय किशोरी की लाश मिलेने से हडक़म्प मच गया है । थाना हुजूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेला शाहबाजपुर क्षेत्र में होली के दिन से गायब हुई 18 वर्षीय बालिका की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

जानकारी के अनुसार करेला शहबाजपुर गांव की 18 साल की किशोरी 29 मार्च यानी होली के दिन शाम 8 बजे के बाद घर से बाहर निकली, उसके बाद से वह लापता हो गयी। जिसकी जानकारी परिजनों ने थाना हुजूरपुर को दी थी।

युवती का शव घर के पास गेहूं के खेत से बरामद हुआ है। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, SP सिटी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह , CO कैसरगंज जयप्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष हुजूरपुर आरपी यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच की नई पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को हत्यारों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर बड़ी चुनौती दे दी है। अब देखना है कि 2012 बैच की तेज तर्रार महिला IPS सुजाता सिंह इस घटनाकाण्ड का कब तलक पर्दाफाश करने में कामयाब होती हैं। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने स्वयं घटना स्थल का जायजा लेकर घटनाकाण्ड का जल्द से जल्द राजफाश करने का भरोसा जताया है।

टीम स्टेट टुडे

विज्ञापन

    1810
    1