chandrapratapsingh

May 21, 20221 min

40 घंटे के जापान दौरे में 23 कार्यक्रमों में भाग लेंगे पीएम, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली, 21 मई 2022 : विदेशी दौरे केदौरान कम समयमें अधिक सेअधिक बैठक करनेका प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का सिलसिलाजापान दौरे मेंभी जारी रहेगा।प्रधानमंत्री जापान में कुल 40 घंटे रहेंगे और इसदौरान उनकी 23 बैठकेंनिर्धारित हैं। पीएममोदी क्वाड कीबैठक में भागलेने के लिए 24 मई को जापानजा रहे हैं, जहां वे अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षोंके साथ अलग-अलग भीबैठक करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों केअनुसार समय काअधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित करनेके लिए प्रधानमंत्रीके दौरे कोइस तरह सेतैयार किया हैकि वे सिर्फएक रात टोक्योमें बिताएंगे, जबकिदो रातें जानेऔर आने केदौरान हवाई जहाजमें गुजारेंगे।

पिछले आठ सालोंमें प्रधानमंत्री मोदीअपना हर दौराइसी तरह सेतैयार करते हैंकि आने औरजाने में लगनेवाले समय कोहवाई जहाज मेंबिताया जाए। प्रधानमंत्रीके कार्यक्रमों मेंअमेरिका के राष्ट्रपतिजो बाइडन, जापानके प्रधानंमत्री फूमियोकिसिदा और आस्ट्रेलियाप्रधानमंत्री के साथक्वाड के बैठकके अलावा केइन राष्ट्राध्यक्षों केसाथ अलग-अलगद्विपक्षीय बातचीत को भीशामिल किया गयाहै।

इसके अलावाप्रधानमंत्री मोदी जापानके तीन दर्जनकंपनियों के सीईओके साथ बैठककरेंगे। साथ हीजापान में रहनेवाले अप्रवासी भारतीयोंके साथ भीउनका संवाद काकार्यक्रम रखा गयाहै।
    30
    0