chandrapratapsingh

May 7, 20221 min

50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानें अपने शहर के ताजा रेट

लखनऊ, 7 मई 2022 : आम आदमी परमहंगाई की मारलगातार बढ़ती जा रहीहै । पेट्रोलडीजल और सीएनजीऔर पीएनजी केसाथ ही एलपीजीगैस में केदाम भी लगातारबढ़ रहे हैं।शुक्रवार को तेलकंपनियों ने घरोंकी रसोई मेंइस्तेमाल होने वालासिलेंडर 50 रूपये और महंगाकर दिया।

इस तरहघरेलू एलपीजी सिलेंडरअब 1000 को पारकर गया है।अब घरेलू सिलेंडरलखनऊ में 1037.50 रुपएका मिलेगा। अभीतक घरेलू सिलेंडरकी कीमत 987.50 रुपएथी। इसी तरहछोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए मेंमिलेगा। अब तकइसकी कीमत 362.50 रुपएथी। हांलाकि तेलकंपनियों ने 19 किलोग्राम वालेव्यवसायिक सिलेंडर की कीमतोंमें फिलहाल कुछराहत दी है।व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

यह रहेसिलिंडर के दाम

14.2 किलो- 1037.50 रूपये

5 किलो- 380.50 रूपये

19 किलो- 2448 रूपये

रसोईगैसकेदामोंमेंलगातारबढ़ोतरीसेलोगोंकीजेबखालीहोरहीहै।शुक्रवारकीरातगैसकंपनियोंनेरसोईगैसकेदामबढ़ानेकाएलानकरदिया।लखनऊमेंअब 14.2 किग्राकासिलिंडर 103.50 रुपयेमेंमिलेगा।इसीतरहव्यवसायिकसिलिंडरजोअबतक 2458 रुपयेमेंमिलरहाथाअबवह 2448 रुपयेमेंमिलेगा।इसीतरहपांचकिलोग्रामवालासिलिंडरभी 380.50 रुपयेमेंमिलेगा।

    80
    0