chandrapratapsingh

Jun 9, 20231 min

कृषि उत्पादक संगठनों को अधिक से अधिक योजनाओं से किया जाये लाभान्वित

पीलीभीत, 08 जून 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों के साथ गठित जिला प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई है। बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 26 एफपीओं का गठन किया जा चुका है, जिसमें बैठक में 10 एफ0पी0ओ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में समस्त प्रतिनिधि एफपीओ को विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में एफपीओ पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक एफपीओ को 3000-300 सदस्यों को जोड़ने के सुझाव दिये गए ताकि विभागों में चल रही योजनाओं का समुचित लाभ दिया जा सके। बैठक के दौरान कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि छोटे छोटे कृषक भी एफपीओ से जोडे, इसमें दो फायदे होगे एक तो कौन कौन सदस्य एक्टिव है उनकी पहचान हो सकेगी ताकि भविष्यम में उनको प्रमुखता से आगे बढ़ाया जाये तथा दूसरे सदस्यों को प्रगति करते हुए नवीन तकनीकियों की सलाह दी जाये।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक लीड बैंक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

    50
    0