chandrapratapsingh

Jul 28, 20222 min

AirAsia लखनऊ से शुरू करेगी अपनी विमान सेवा, 5 अगस्त से पांच शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

लखनऊ, 28 जुलाई 2022 : पहली बार लखनऊ से AirAsia Airline एयर एशिया अपनी विमान सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपने ग्राउंड स्टाफ की तैनाती भी कर दी है। बोर्डिंग काउंटर से लेकर एयरलाइन काउंटर भी तैयार हो गए हैं। पांच अगस्त से एयर एशिया लखनऊ से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता के साथ गोवा की उड़ान शुरू करने जा रहा है।

लखनऊ से घरेलू उड़ान के लिए पांचवीं कंपनी : एयर एशिया चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान की पांचवीं कंपनी होगी। इस समय Indigo Airline इंडिगो एयरलाइन, Go Air गो एयर, Air India एयर इंडिया, Air Vistara एयर विस्तारा की उड़ानें ही संचालित हो रही हैं। एयर एशिया को पांच शहरों की उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति डीजीसीए ने दी है। इसके बाद AirAsia Airline एयर एशिया ने इसी माह क्रू सदस्यों की भर्ती पूरी की थी।

ट‍िकटों की बुकिंग शुरू : एयर एशिया ने सभी पांच शहरों के लिए अपना न्यूनतम किराया भी जारी कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। लखनऊ से दिल्ली के लिए एयर एशिया की प्रतिदिन तीन उड़ानें होंगी, जबकि बेंगलुरु के लिए दो और मुंबई, कोलकाता व गोवा के लिए रोजाना एक-एक उड़ान रवाना होगी।

लखनऊ से उड़ान का समय : दिल्ली जाने के लिए उड़ान सुबह 9:05 बजे, रात 8:40 और रात 11:45 बजे रवाना होगी। बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9:45 और शाम 4:55 बजे उड़ान भरेगी। मुंबई की उड़ान शाम 4:05 बजे, कोलकाता की उड़ान सुबह 10:50 और गोवा की उड़ान दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी।

वापसी की टाइमिंग : वापसी में दिल्ली से लखनऊ के लिए एयर एशिया की उड़ान सुबह 7:20 बजे, दोपहर एक और रात 10:15 बजे रवाना होगी। बेंगलुरु से सुबह 6:50 और दोपहर दो बजे, मुंबई से दोपहर 1:20 बजे, कोलकाता से सुबह 8:40 बजे और गोवा से शाम 5:45 बजे उड़ान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।

कनेक्टिंग फ्लाइट की भी सुविधा : इन उड़ानों से एयर एशिया लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर, गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी उपलब्ध कराएगी। एयर एशिया का लखनऊ से दिल्ली का किराया 4103 रुपये, बेंगलुरु, मुंबई व कोलकाता का किराया 6098 जबकि गोवा का किराया 4838 रुपये रखा गया है।

    10
    0