chandrapratapsingh

Apr 24, 20221 min

अखिलेश ने रविदास मेहरोत्रा को सीतापुर जेल भेजा, आजम ने किया मिलने से इन्कार

लखनऊ, 24 अप्रैल 2022 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव तथापार्टी के संस्थापकसदस्य आजम खांके बीच दरारकम नहीं होरही है। आजमखां और अखिलेशयादव के बीचतल्खी का लाभलेने के प्रयासमें अन्य दलभी लगे हैं।इसमें वह लोगकाफी हद तकसफल भी है, लेकिन अखिलेश यादवके दूत आजमखां से मिलनेमें सफल नहींहो पा रहेहैं।

लखनऊ केमध्य विधानसभा क्षेत्रसे समाजवादी पार्टीके विधायक तथापार्टी के वरिष्ठनेता रविदास मेहरोत्राको अखिलेश यादवने अन्य नेताओंके साथ सीतापुरजेल भेजा। वहांपर रविवार कोरविदास मेहरोत्रा को पूर्वकैबिनेट मंत्री आजम खांसे भेंट करनीथी। जेल प्रशासनने इसकी जानकारीआजम खां कोदी तो आजमखां ने रविदासमेहरोत्रा तथा उनकेसाथ गए समाजवादीपार्टी के नेताओंसे मिलने सेइन्‍कार करदिया। समाजवादीपार्टी के संस्थापकसदस्य आजम खांसे मिलने पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्षकी जगह परप्रतिनिधि मंडल जाए, यह उनको नागवारगुजरा। आजम खांने सपा प्रतिनिधिमंडलसे बोल दियाकी तबियत ठीकनहीं है, मिलनहीं सकता।

उत्तर प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री तथासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव केनिर्देश पर लखनऊसे विधायक औरपूर्व मंत्री रविदासमेहरोत्रा आज आजमखां से मिलनेसीतापुर जेल पहुंचे।सीतापुर जेल प्रांगणमें पहुंचे रविदासमेहरोत्रा वहां सेबैरंग लौटे। करीब 11 बजे सीतापुर जेल पहुंचेरविदास मेहरोत्रा ने कहाकि वह सपाके राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव जीके निर्देश परआजम खां सेमिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने मिलनेसे इन्‍कारकर दिया। जेलअधीक्षक सुरेश कुमार सिंहने बताया आजमखां ने रविदासमेहरोत्रा से मिलनेसे मना करदिया था। इसकेबाद वह वहांसे वापस चलेगए हैं। इसकेबाद सपा विधायकमेहरोत्रा ने जेलप्रशासन पर गंभीरआरोप लगाए। उन्होंनेकहा कि आजमखान की तबीयतखराब है औरवह सो रहेहैं। उनसे मुलाकातकी बात परवह कुछ बोलेनहीं, लेकिन कहाकि उनकी सेहतखराब है।

    260
    0