chandrapratapsingh

May 20, 20221 min

इलाहाबाद HC में ज्ञानवापी केस की सुनवाई 6 जुलाई तक टली

प्रयागराज, 20 मई 2022 : इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई छह जुलाई तक टल गई है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई थी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से वाराणसी की अधीनस्थ अदालत के आदेश को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। याचिकाओं की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। अदालत ने सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद छह जुलाई तक के लिए टाल दी है।

अगली सुनवाई पर बहस होगी : ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। 6 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई। सबसे पहले हिंदू पक्ष अपनी बची हुई बहस पूरी की। स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने की बहस। हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने बहस की। अगली सुनवाई पर मुस्लिम पक्षकार बहस जारी रखेंगे। वाराणसी की अदालत में 31 वर्ष पहले 1991 में दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट का मुख्य रूप से यही तय करना है। एएसआइ से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होनी है।

    40
    0