chandrapratapsingh

Aug 22, 20221 min

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टली

प्रयागराज, 22 अगस्त 2022 : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकशी मामले में आरोपित उनके शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सीबीआइ की तरफ से बहस जारी है। अब अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआइ से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के खुदकशी की जांच के दौरान फर्द बरामदगी के रिकार्ड तलब किए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह जमानत अर्जी की सुनवाई कर रहे हैं।

सीबीआइ के अधिवक्‍ता से कोर्ट ने जानकारी मांगी : सीबीआइ के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश व संजय कुमार यादव से कोर्ट ने विवेचना के दौरान बरामद साक्ष्यों ब्‍योरे की जानकारी मांगी। केस पत्रावली पर ब्‍योरा उपलब्ध न होने के कारण कोर्ट ने रिकार्ड पेश करने को कहा है। सीबीआइ चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं। कोर्ट ने उस पर संज्ञान भी ले लिया है।

आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर करने का आरोप है : याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने एफआइआर की वापसी की मांग की है।याची का कहना है उसे बिना ठोस साक्ष्य के फंसाया गया है। महंत नरेंद्र गिरि के खुदकशी नोट में सुनी सुनाई बातों को लेकर याची पर मजबूर करने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया गया है।

    00
    0