chandrapratapsingh

May 24, 20221 min

विधानसभा में बोले सीएम-प्रदेश में कोई भी सरेआम अपराध करे, सरकार को स्वीकार नहीं

लखनऊ, 24 मई 2022 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल केबजट सत्र में 18वीं विधानसभा कीपहली कार्यवाही मेंसूबे में कानून-व्यवस्था सुधारने केलिए अपनी सरकारकी योजना कोसीएम योगी आदित्यनाथने सदन मेंसभी के सामनेरखा। उन्होंने इसदौरान साफ कहाकि अब उत्तरप्रदेश में कोईव्यक्ति सरेआम अपराध करे, इसे सरकार स्वीकारनहीं कर सकतीहै। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादवके प्रदेश कीकानून-व्यवस्था परसवाल खड़ा करनेपर मुख्यमंत्री नेकहा कि सूबेमें अपराध किसीप्रकार का हो, वह अक्षम्य है।

खासतौर पर महिलासंबंधी अपराध के मुद्देपर हमारी सरकारीपूरी गंभीरता केसाथ सभी अपराधियोंके खिलाफ कठोरतापूर्वककार्रवाई कर रहीहै। यहां परअब सरेआम कोईअपराध करे, यहतो सरकार कोस्वीकार ही नहींहै। प्रदेश कीकानून व्यवस्था देशमें नजीर बनीहुई है।

सीएम योगीआदित्यनाथ इतने परही नहीं रुकेउन्होंने कहा किआज उत्तर प्रदेशमें अब तोलड़कों से गलतीनहीं होती है।नेता प्रतिपक्ष भीजानते हैं किअपराधियों के खिलाफकार्रवाई होती हैऔर आज प्रदेशमें कोई अपराधीबख्शा नहीं जाताहै। बीते पांचवर्ष में कोईदंगा नहीं हुआहै, कहीं कोईकर्फ्यू नहीं लगा।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि अपराध किसीप्रकार का हो, वह अक्षम्य है।खासकर महिला संबंधीअपराध, इसे लेकरसरकार पूरी तरहसंवेदनशील है। अपराधियोंके खिलाफ कठोरतापूर्वक कार्रवाई की जारही है। उन्होंनेकहा कि यहभारतीय जनता पार्टीकी सरकार है, यहां अपराधियों केबारे में यहनहीं कहा जाताकि 'लड़के हैंगलती हो जातीहै'। अगरअपराधी है तोजीरो टालरेंस कीनीति के साथकार्रवाई होती है।नेता प्रतिपक्ष नेभी स्वीकार कियाहै कि कार्रवाईहोती है। आप (सपा) हर उसअपराधी का समर्थनकरते हैं, जोउत्तर प्रदेश मेंअराजकता के पर्यायथे। गुंडागर्दी जिनकापेशा था।
    40
    0