chandrapratapsingh

Nov 12, 20221 min

आजम का नाम लिए बिना डिप्टी सीएम बोले, बड़े मियां से कह दो हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

रामपुर, 12 नवंबर 2022 : मियां से कहदो पसमांदा समाजअब उनका हुक्काभरने का कामनहीं करेगा। यहबात उन्होंने यहांमहात्मा गांधी स्टेडियम मेंभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चाके पसमांदा सम्मेलनमें कही। रामपुरमें विधानसभा उपचुनावसे पहले भाजपाके लिहाज सेबेहद महत्‍वपूर्णहै।

सभी वर्गोंका विकास कररही सरकार

अपने संबोधनमें डिप्‍टीसीएम ने कहाकि 2014 में जबदेश में नरेन्‍द्र मोदीकी सरकार बनीतब से सबजाति धर्म केलोगों को विकासकी योजनाओं सेजोड़ा जा रहाहै। प्रदेश सरकारद्वारा भी सबकासाथ सबका विकासके तहत सबसेअंत में खड़ेव्यक्ति को योजनाओंका लाभ पहुंचायाजा रहा है।उन्होंने कहा किदूसरे दलों नेअपनी सरकारों मेंसिर्फ जाति धर्मकी राजनीति करतेहुए वोट लेनेका काम कियाहै। उन्होंने पसमांदासमाज के लिएकुछ नहीं किया।

उपचुनाव में भाजपाके साथ आनेका मौका

उन्होंने कहा किवह यहां पसमांदासमाज के स्वागतके लिए आयाहूं। उनका सम्मानकरने आया हूं।लखनऊ में बैठकरउनकी सेवा करूंगा।उनका सम्मान करूंगा।रामपुर में उपचुनावका मौका आयाहै निर्वाचन आयोगके माध्यम सेअवसर मिला है।भाजपा ने उनकेलिए दरवाजे खोलदिए हैं। वेउन्हें गले लगानेआए हैं। रामपुरके पसमांदा समाजके लोग भाजपाके साथ आएंऔर बड़े मियांसे कह देंअब यह समाजउनका हुक्का भरनेका काम नहींकरेगा।

अन्‍यदलों ने चूसापसमांदा समाज काखून

आजम खांका नाम लिएबिना कहा किउन्होंने हमेशा पसमांदा समाजका खून चूसनेका काम कियाहै, इसलिए उनकासमाज अब विकासयोजनाओं का लाभदेने वालों कासाथ देगा। मोदी-योगी कासाथ देगा। उन्होंनेभ्रष्टाचार व कानूनव्यवस्था को लेकरपूर्व की कांग्रेसके नेतृत्व वालीकेंद्र सरकार व प्रदेशसरकारों की आलोचनाभी की। इसमौके पर पूर्वकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बासनकवी, राज्यमंत्री बलदेवसिंह औलख, राज्‍यमंत्री दाानिश आजादअंसारी ने भीपसमांदा समाज सेविकास व तरक्कीके लिए भाजपाके साथ आनेका आह्वान किया।

    50
    0