chandrapratapsingh

Apr 13, 20221 min

आजम के समर्थन में दिया इस्तीफा, कहा-परिवार समेत जेल में डाल दिया, अखिलेश खामोश रहे

सुल्तानपुर, 13 अप्रैल 2022 : मुस्लिम नेताओं के उत्पीड़न से क्षुब्ध सपा नेता ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं पर मुस्लिमों के मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र महासचिव सलमान जावेद राईन ने पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नन्हेंराम निषाद के पास इस्तीफा भेजा है।

इसमें लिखा है कि मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ प्रदेश से लेकर जिले तक सत्ता की मलाई खाने वाले सपा नेता व पदाधिकारी आवाज नहीं उठा रहे। आजम खां को परिवार सहित जेल में डाल दिया गया। नाहिद हसन को जेल भेज दिया गया। शहजिल इस्लाम का पेट्रोलपंप गिरा दिया गया, लेकिन अखिलेश यादव खामोश रहे। इतना ही नहीं, इस्तीफे में यह भी लिखा है कि जो नेता अपने विधायकों के लिए आवाज नहीं उठा सकते,वह आम कार्यकर्ताओं के लिए क्या करेंगे। राईन ने इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि की है। सलमान जावेद राईन ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कायर नेता अपने विधायकों के लिये आवाज नहीं उठा सकता, वो आम कार्यकर्ता के लिए क्या आवाज उठाएगा। सलमान जावेद राइन ने अखिलेश पर मुसलमानों के लिए न बोलने का आरोप भी लगाया है।

    660
    0