chandrapratapsingh

Jun 14, 20221 min

मुख्य सचिव ने प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

लखनऊ, 14 जून 2022 : भाजपा की राष्ट्रीयप्रवक्ता रहीं नूपुरशर्मा के बयानको लेकर कानपुरऔर प्रयागराज मेंहिंसक प्रदर्शन हुए।अभियुक्तों के खिलाफहुई कार्रवाई कीप्रशंसा करते हुएमुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र नेकहा कि गड़बड़ीफैलाने वालों से सख्तीसे निपटने केनिर्देश दिए गएहैं।

इंटरनेट मीडिया परकड़ी नजर रखतेहुए अधिकारी छोटीसे छोटी घटनामें तुरंत कार्रवाईकरें। मुख्य सचिवने प्रदेशभर केमंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठपुलिस अधिकारियों केसाथ वीडियो कान्फ्रेंस‍िंग की।माहौल खराब करनेका प्रयास करनेवालों पर सख्तीकार्रवाई का निर्देशदिया। उन्होंने अधिकारियोंसे कहा किलोगों को समझायाजाए कि बाहरकी घटनाओं कोलेकर प्रदेश कीशांति व्यवस्था कोखराब करना अनुचितहै और इससेलोगों का रोजी-रोजगार भी प्रभावितहोता है।

उन्होंने कहा किशांति व्यवस्था बनाएरखने के लिएसख्ती के साथ-साथ मित्रवतसंवाद भी रखाजाए। छोटी सीछोटी घटना परतुरंत एक्शन लें।वहीं, अपर मुख्यसचिव गृह अवनीशकुमार अवस्थी नेनिर्देश दिया किकिसी भी घटनामें वरिष्ठ अधिकारीव्यक्तिगत हस्तक्षेप कर मामलेको वहीं परशांत कराने काप्रयास करें।

ड्राइविंग लाइसेंस कीप्रक्रिया में रोकेंदलालों का दखल: मुख्य सचिव नेबैठक में यातायातव्यवस्था को लेकरभी कई निर्देशदिए। कहा कियातायात नियमों का उल्लंघनकरने वालों केविरुद्ध अभियान चलाकर सख्तकार्रवाई सुनिश्चित की जाए।किसी भी जिलेमें अवैध ट्रांसपोर्टपाए जाने परवरिष्ठ अधिकारियों का उत्तरदायित्वनिर्धारित किया जाएगा।सड़कों पर धार्मिकआयोजन कतई नहों, इसके लिएधर्मगुरुओं से नियमितसंवाद करते रहें।

उन्होंने अधिकारियों सेकहा कि ड्राइविंगलाइसेंस की प्रक्रियामें दलालों केदखल को सख्तीसे रोकें। स्कूलवाहनों की फिटनेसकी जांच हो।मंडल के किसीभी जिले सेफिटनेस प्रमाण पत्र बनवानेकी सुविधा भीउपलब्ध कराएं। जिलाधिकारियों कोनिर्देशित किया किभ्रमण के समयट्रामा सेंटरों का आकस्मिकनिरीक्षण अवश्य करें औरउसकी कमी मिलनेपर व्यवस्थाएं दुरुस्तकराएं। वहीं, नशे कीहालत में वाहनचलाने वालों केविरुद्ध अभियान चलाया जाए।

वाहन चलातेसमय मोबाइल काउपयोग करने वालोंपर कार्रवाई करें।इसके अलावा अवैधअतिक्रमण के खिलाफअभियान में हटाएगए वेंडरों कोस्थान चिन्हित करपुनस्र्थापित करें, ताकि किसीकी भी रोजी-रोटी प्रभावितन हो सके।अवनीश कुमार अवस्थीने बताया किपूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ब्लैकस्पाट चिन्हित करउनको ठीक करानेकी प्रक्रिया शुरूकी जा चुकीहै।

    00
    0