chandrapratapsingh

Sep 18, 20221 min

सीएम नीतीश कुमार की यूपी में इंट्री पर सपा नेता का सवाल, पहले बात तो करें

लखनऊ, 18 सितंबर 2022 : राजनीति में मानाजाता है किदिल्ली की गद्दीका रास्ता उत्तरप्रदेश से होकरही जाता है।जनता दल यूनाइटेडभी बिहार केसीएम नीतीश कुमारको इसी फार्मूलाके तहत उत्तरप्रदेश से लोकसभाका चुनाव लड़ानेकी तैयारी मेंहै।

जनता दलयूनाइटेड भले हीनीतीश कुमार केलिए उत्तर प्रदेशमें मुफीद सीटपर तलाश मेंहै, लेकिन वहजिस दल केसाथ महागठबंधन कीतैयारी में लगेहैं, उसको हीउनके कदम परआपत्ति है। नीतीशकुमार के प्रयागराजकी फूलपुर सीटसे लोकसभा केसमय में उतारनेकी तैयारी केबीच में समाजवादीपार्टी के एकनेता का कहनाहै कि पहलेसपा अध्यक्ष सेचर्चा तो करलें।

बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार केफूलपुर से लोकसभाका चुनाव लड़नेकी अटलकों परसमाजवादी पार्टी की प्रतिक्रियाआ गई है।सपा नेता आशीषचतुर्वेदी ने कहाहै कि अगरनीतीश कुमार फूलपुरसे चुनाव लड़नेकीइच्छा रखते हैंतो मैं समझताहूं कि वेपहले समाजवादी पार्टीपा के साथविचार-विमर्श करलें। सीट तलाशनेसे पहले इन्हेंसपा के साथचर्चा करनी चाहिएथी।

माना जारहा है किजिस तरह सेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेवाराणसी से 2014 के लोकसभाचुनाव जीतकर दिल्लीपर कब्जा कियाहै, उसी तरहकी योजना केतहत नीतीश कुमारभी प्रयागराज केफूलपुर से लोकसभाका चुनाव लड़सकते हैं। नीतीशकुमार की पार्टीको भरोसा हैकि अखिलेश यादवउत्तर प्रदेश मेंउनका समर्थन करेंगे।

लखनऊ मेंसपा कार्यालय मेंलगी थी होर्डिंग

बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार 2024 केलोकसभा चुनाव से पहलेविपक्ष को एकजुटकरने की कोशिशमें हैं। इसीदौरान लखनऊ मेंसमाजवादी पार्टी कार्यालय परलगाई गई होर्डिंगने भी जदयूतथा समाजवादी पार्टीके बीच बनरही नजदीकी कोदर्शाया था। फिलहालदिल्ली अभी दूरहै।

    10
    0