chandrapratapsingh

Jan 30, 20231 min

CM नीतीश ने राष्ट्र पिता को दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू मुस्लिमों की रक्षा करते थे

पटना, 30 जनवरी 2023: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी घाट स्थित उनकी समाधि पर माल्यार्पण कर बापू व हुतात्माओं को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बापू को कोई भुला नहीं सकता। उनके द्वारा किए गए कार्य को बिहार मे नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है। गांधी जी ने जो सात सामाजिक पाप बताएं हैं, उन्‍हें भी हमने सभी जगहों पर लिखवा दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू की एक-एक बात को नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचा देना है। जब सारी बातों की जानकारी होगी, तभी समाज मे सुधार होगा। असली आजादी कैसे मिली और उसके लिए जितने लोगों ने काम किया, उन सबों को याद किया जाता है। बापू की बातों को हमेशा याद रखना है।

'बापू मुसलमानों की रक्षा करते थे इसलिए हत्‍या की गई'

सीएम नीतीश ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम में कभी झंझट नहीं होना चाहिए। बापू सभी को यह समझा रहे थे। वे मुसलमानों की रक्षा करते थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई, यह सब नई पीढ़ी को बताना है। उन्हें याद रखना चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष वर्मा, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ तथा कई आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

    30
    0