chandrapratapsingh

Apr 9, 20221 min

सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, साइबर सेल ने शुरु की जांच

लखनऊ, 9 अप्रैल 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के मामले में गृह विभाग बेहद गंभीर हो गया है। ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले में लखनऊ के साइबर थाना में केस दर्ज कराय गया है। प्रदेश के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह मामल बेहद गंभीर है। लखनऊ के साइबर थाना में इस प्रकरण में शनिवार का एफआइआर दर्ज कराई गई है। आइटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। इस प्रकरण में डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि हैकर्स ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर सैकड़ों ट्वीट कर दिए थे। हैकर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल फोटो और अन्य जानकारी से की छेड़छाड़। इसकी जानकारी होने पर बीस मिनट में अकाउंट को हैकर्स से मुक्त करा लिया गया। इसके बाद भी हैकर्स के ट्वीट डिलीट करने की कोशिश देर रात तक जारी रही। खास बात यह रही कि हैकर ने कोई आपत्तिजनक ट्वीट नहीं किया था।

देर रात करीब 12: 45 पर इसे हैक कर लिया गया। हैकर ने सौ से अधिक ट्वीट किए, जिसमें उसने अलग-अलग प्रोफाइल के लोगों को सिर्फ टैग किया था। इसमें कई अकाउंट क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित है। जैसे ही शासन को इसकी जानकारी हुई, फौरन टेक्निकल टीम को लगाया गया। करीब 20 मिनट बाद अकाउंट हैकर के चंगुल से आजाद करा लिया गया, फोटो वापस आ गई, लेकिन हैकर के ट्वीट हटाए नहीं जा सके।

    70
    0