chandrapratapsingh

Sep 25, 20222 min

सीएम योगी बोले- पंडित दीनदयाल का दर्शन सरकारों के लिए बड़ी मार्गदर्शिका

लखनऊ, 25 सितंबर 2022 : अंत्योदय के प्रेरणास्रोतपंडित दीनदयाल उपाध्यायकी 106वीं जयंतीपर देश उनकोनमन कर रहाहै। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने भीपंडित दीनदयाल उपाध्यायकी जयंती परलखनऊ में उनकीप्रतिमा पर पुष्पअर्पित करने केसाथ ही उनकोनमन किया।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने चारबागमें दीनदयाल स्मृतिकामें पुष्पांजलि केबाद अपने सरकारआवास पर आयोजितएक कार्यक्रम मेंकिसानों के साथही अन्य लाभार्थियोंको उपहार प्रदानकिया।

पंडित दीनदयाल कादर्शन विशिष्ट

इस अवसरपर उन्होंने कहाकि पंडित दीनदयालजी को मेरानमन। भारत माताके वीर सपूतको मेरी श्रद्धांजलि।पंडित दीनदयाल उपाध्यायकी प्रेरणा सेआज देश तथाप्रदेश में कामहो रहे हैं।उनका दर्शन सरकारोंके लिए बड़ामार्गदर्शक है।

मोदी सरकारकर रही पंडितदीनदयाल के सपनोंको साकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किपंडित दीनदयाल केसपने को नरेन्द्रमोदी सरकार पूरा कररही है। उनकेदर्शन पर हीही स्वास्थ्य बीमाका कवर देनेका काम कियाजा रहा है।उनका दर्शन सरकारोंके लिए मार्गदर्शिकाहै।

गरीबों को लाभ

पंडित जी नेअंत्योदय की बातकही थी। मोदीसरकार ने उनकीप्रेरणा से गरीबोंको लाभ दिया।इतना ही नहींउत्तर प्रदेश मेंचार करोड़ परिवारको बिजली कनेक्शनमिला है। कोरोनासंक्रमण काल कीआपदा के समय 80 करोड़ लोगों को फ्रीराशन भी दियागया।

फ्री मेंबीज के मिनीकिट के साथअन्य उपकरणों कावितरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने किसानों कोफ्री में तोरियातथा सरसों केबीज की मिनीकिट प्रदान करनेके दौरान कहाकि डबल इंजनकी सरकार संकटमें किसानों केसाथ ही है।पंडित दीनदयाल उपाध्यायकी जयंती परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने आज किसानोंको तोरिया वसरसों के बीजके मिनी किटके साथ प्रधानमंत्रीफसल बीमा योजनाके लाभार्थियों कोमेरी पालिसी मेराहाथ प्रमाण पत्रऔर पीएम कुसुमयोजना के लाभार्थियोंको सोलर सिंचाईपंप के स्वीकृतिपत्र का वितरणकिया। इसके साथही राजकीय कृषिप्रक्षेत्रों के लिए 21 ट्रेक्टर को हरीझंडी दिखाकर रवानाकिया।

सरकार सदैव अन्नदाताके साथ

सीएम योगीआदित्यनाथ ने इसमौके पर उन्होंनेकहा कि डबलइंजन की सरकारसंकट में सदैवअन्नदाताओं के साथखड़ी रही है।उन्होंने किसानों से गांवआधारित प्राकृतिक खेती कोअपनाने की अपीलकी।

प्रदेश में होंगेकई कार्यक्रम

पंडित दीनदयाल उपाध्यायकी जयंती परआज प्रदेश केहर जिले मेंकार्यक्रम होंगे। भारतीय जनतापार्टी पंडित दीनदयाल जयंतीपर प्रदेश कार्यालयसे बूथ स्तरतक कार्यक्रम करेगी।इस दौरान आजभाजपा कार्यकर्ताओं नेपीएम मोदी केमन की बातसुनी। पंडित दीनदयालकी जयंती परभाजपा के प्रदेशअध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुरदेहात, राधामोहन सिंह प्रयागराज, डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य चित्रकूट तथाडिप्टी सीएम बृजेशपाठक सिद्धार्थनगर केकार्यक्रम में रहेंगे।कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंहलखनऊ में आयोजितकार्यक्रम में शामिलहोंगे।

    20
    0