chandrapratapsingh

Nov 15, 20221 min

सीएम योगी ने 39000 आवासों के लाभार्थियों को दी घर की चाबी, 34500 को पहली किस्त

लखनऊ, 15 नवंबर 2022 : मुख्‍यमंत्री योगी नेआज जनजातीय गौरवदिवस के अवसरपर इंदिरा गांधीप्रतिष्ठान में ग्रामविकास विभाग केसीएम आवास योजनाकार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।लखनऊ में मुख्यमंत्रीआवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मितहोने वाले 34,500 आवासोंके लाभार्थियों कोप्रथम किस्त केआनलाइन हस्तांतरण व 39,000 आवासोंके लाभार्थियों केचाबी वितरण कार्यक्रममें मुख्‍यमंत्रीयोगी नेकहा कि आजादीके बाद पहलीबार बिना किसीभेदभाव के समाजके प्रत्‍येकवर्ग को योजनाओंका लाभ मिलावो पीएम मोदीके कार्यकाल मेंमिला।

सीएम योगीने सपा परकिया हमला

मुख्‍यमंत्रीयोगी नेकहा कि जनजातीयगौरव दिवस केमौके पर सीएमआवास योजना केतहत 34,500 आवासों के लाभार्थियोंको प्रथम किस्तके आनलाइन हस्तांतरणव 39,000 आवासों के लाभार्थियोंके ग्रह प्रवेशकी बधाई देताहूं। पीएम नरेन्‍द्र मोदीने 2016 में प्रधानमंत्रीआवास योजना कोलागू किया था।

पीएम आवासयोजना जिस समयलागू हुई थीउस समय प्रदेशमें भारतीय जनतापार्टी की सरकारनहीं थी।
राज्‍यसरकार ने अपनेस्‍तर परप्रस्‍ताव भीनहीं भेजे थे।सीएम योगी नेसमाजवादी पार्टी पर हमलावरहोते हुए कहाक‍ि वोलोग जो जातिके नाम परसमाज को विभाजितकरते हैं वास्‍तव मेंवे गरीबों केकितने हितेषी हैयह इन लोगोंको इन कारगुजारियोंसे हम समझसकते हैं।

यूपी मेंगरीबों को पीएमऔर सीएम आवासयोजना का मिलालाभ

सीएम योगीने कहा कियूपी ने साढ़ेपांच वर्षों केदौरान ग्रामीण औरशहरी क्षेत्र में 45 लाख गरीबों को सिरढकने के लिएएक एक आवासउपलब्‍ध करायाहै। जिसमें 27 लाखआवास ग्रामीण क्षेत्रमें और शेष 17 लाख से अधिकलाभार्थियों को शहरीक्षेत्र में पीएमआवास योजना केतहत आवास उपलब्‍ध करवायाहै। उत्‍तरप्रदेश पहला राज्‍य हैजिसने पीएम आवासयोजना हो यासीएम आवास योजनाऐसे हर लाभार्थीको जिसके पासजमीन का टुकड़ानहीं था उसेजमीन का पटटाभी अनिवार्य रूपसे उपलब्‍धकराया है।

    150
    0