chandrapratapsingh

Feb 9, 20221 min

सीएम योगी ने फिर की गर्मी शांत करने की बात, इस टिप्पणी पर पहले भी हो चुका है बवाल

मुरादाबाद, 9 फरवरी 2022 : बारिश और खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रामपुर नहीं आ सके। वे लोगों से वर्चुअल जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर 'गर्मी शांत' करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकार इनसे सख्ती से निपटी है। फिर से गर्मी दिखा रहे हैं। 10 मार्च के बाद एक बार फिर से भाजपा की सरकार आने दीजिए, इनकी गर्मी को भी शांत कराने का काम सरकार करेगी। सीएम योगी ने बुधवार को मुरादाबाद ज़िले की बेलारी विधानसभा सीट पर आयोजित वर्चुअल रैली में कहा, किसान को फ्री में बिजली उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करने जा रहे हैं। हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा, ये अराजकता फैलाने वाले लोगों से पांच वर्ष तक सरकार सख्ती से निपटी है। फिर से गर्मी दिखा रहे हैं। 10 मार्च के बाद एक बार फिर से आने दीजिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इनकी गर्मी को भी शांत कराने का कार्य सरकार करेगी। यही आश्वासन देने के लिए और आप सबसे अपील करने के लिए इस वर्चुअल रैली के माध्य से जुड़ा हूं। कहा, ये चुनाव एक सामान्य चुनाव नहीं है। ये चुनाव वास्तव में प्रदेश को नंबर एक प्रदेश बनाने की लड़ाई है। उत्तर प्रदेश, जिसके अंदर संभावनाएं थीं। सपा, बसपा, कांग्रेस, इन सबने इन संभावनाओं को क्षीण किया था। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में यूपी को नंबर एक प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
    70
    0