chandrapratapsingh

Dec 24, 20221 min

मास्क पहन पीएम मोदी से मिले सीएम योगी फिर दो गज की दूरी पर बैठ की मुलाकात

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2022 : चीन में कोरोनावायरस के नएवैरिएंट के तबाहीमचाने के बाददेश में इसेलेकर हाई अलर्टकर दिया गयाहै। इस बीचआज मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीसे कोविड प्रोटोकालका पालन करतेहुए दिल्‍लीमें मुलाकात की।पीएम मोदी कोगुलदस्‍ता देतेसमय सीएम योगीने मास्‍कपहन रखा था।सीएम योगी कीपीएम मोदी सेइस मुलाकात केबाद देश औरप्रदेश के राजनीतिकगलियारों में कईतरह की चर्चाएंहोने लगी। बतादें कि भाजपाका यूपी मेंनिकाय चुनाव केसाथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां पर भीफोकस है।

मास्‍कऔर दो गजदूरी का दियासंदेश

जब सीएमयोगी और पीएममोदी बातचीत केलिए बैठे तोदोनों के बीचदो गज कीदूरी भी थी।कोरोना से बचावके लिए पीएममोदी ने यहमंत्री भी दियाथा। जिसमें उन्‍होंने कहा थाकि दो गजदूरी और मास्‍क हैजरूरी। कोरोना की दहशतके बीच पीएममोदी और सीएमयोगी को कोविडप्रोटोकाल का पालनकरते हुए देशऔर प्रदेश केलोगों को संदेशभी दे रहेहैं कि कोरोनासे बचाव केलिए मास्‍कऔर उ‍चतदूरी बनाए रखनाबहुत आवश्‍यकहै।

सीएम योगीने ट्वीट करदी जानकारी

सीएम योगीने पीएम सेमुलाकात के बादट्वीट कर कहाकि राष्ट्र सेवामें सतत समर्पितआदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीसे आज नईदिल्ली में शिष्टाचारभेंट कर उनकामार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनाबहुमूल्य समय प्रदानकरने हेतु हृदयतलसे आभार प्रधानमंत्रीजी!

पीएम मोदीऔर सीएम योगीके बीच एकघंटे तक हुईचर्चा

दिल्ली में आलाकमानसे मुलाकात केदौरान आयोगों मेंनियुक्ति, MLC के नामोंपर चर्चा औरनिकाय चुनाव आदिपर चर्चा कीसंभावना है। इसीके साथ फरवरीमें होने वालीग्‍लोबल इनवेस्‍टर समिट 2023 के बारे मेंभी बातचीत कीसंभावना है। बतादें कि योगीआदित्‍यनाथ कीटीम यूपी मेंविदेशी निवेशकों को निवेशके लिए आमंत्रितकरने के लिएदौरे पर थी।टीम ने लौटकर सात लाखकरोड़ से अधिकके निवेश कीरिपोर्ट सीएम योगीको सौंपी। इसपर भी पीएममोदी से चर्चाकी संभावना है।वहीं देश औरप्रदेश में एकबार फिर कोविडसंक्रमण के खतरेके बीच हुईइस मुलाकात मेंकोरोना पर नियंत्रणलगाने पर भीचर्चा की संभावनाहै।

    40
    0