statetodaytv

Apr 261 min

Lucknow University के हुनरमंदों को हाथों-हाथ जॉब दे रही हैं कंपनियां

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में दो छात्रों का प्लेसमेंट हुआ । ऋषि कुमार और अश्विन यादव का चयन NuTaste Food & Drink Labs Pvt. Ltd ने किया है। गुरुग्राम में पहले ६ महीने के लिए १२ हज़ार प्रतिमाह पर प्रशिक्षण पर रखा जाएगा जिसने इन छात्रो को एकोमोडेशन , फ़ूडिंग लॉजिंग , सिक लीव के साथ सारा ट्रांसपोर्ट खर्च भी कंपनी वहाँ करेगी । संतोषजनक ट्रेनिंग के बाद इन्हें ऊंचे सैलरी पैकेज पर ( Rs 6 LPA अनुमानित) पर रखा जाएगा।

प्लेसमेंट निदेशिका डॉ मधुरिमा लाल का कहना है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में आने वाली कंपनियां विश्वविद्यालय की साख पर छात्रों का चयन करती हैं। शुरुआत में अगर कम्पनीज़ कम पैकेज भी देती हैं तो भी प्लेसमेंट सेल इस बात की चिंता जरुर करता है कि चयनित छात्र-छात्राओं के ट्रेनिंग स्टायपेंड के साथ साथ इतनी सुविधाएं जरुर हों जो संतोषजनक हों। आमतौर पर कंपनीज़ ट्रेनिंग के बाद कन्फर्मेशन के समय पैकेज बढ़ा देती है। फ़ूड टेक्नोलॉजी नई विधा है और इसमें प्लेसमेंट मिलना एक गर्व का विषय है । इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एन के सिंह ने छात्रों की जॉइनिंग की समस्त तैयारियाँ कर ली है ।कुलपति आलोक कुमार ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के साथ साथ सफल छात्रों को बधाई दी है।

    210
    0