chandrapratapsingh

Nov 11, 20221 min

विवाद के बाद CMO लखीमपुर का ट्रांसफर, लखनऊ संबद्ध, डा. संतोष गुप्ता नए CMO

लखनऊ, 11 नवम्बर 2022 : लखीमपुर खीरी केमुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अरुणेंद्रकुमार त्रिपाठी कोपद से हटादिया गया है।उनका शराब पीकरहंगामा करते हुएवीडियो इंटरनेट मीडिया परवायरल हुआ था।इन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्यमहानिदेशक कार्यालय से संबद्धकिया गया है।वहीं डा. संतोषगुप्ता को लखीमपुरखीरी का नयासीएमओ बनाया गयाहै। बता देंकि बुधवार कीरात सीएमओ डा. अरुणेन्‍द्र कुमारत्रिपाठी का मीडियाकर्मियों के साथविवाद होने केबाद शुक्रवार कोभी पूरे दिनयह मामला चर्चाका विषय बनारहा।

दो सदस्‍यीय जांचटीम ने कीपूछताछ

शुक्रवार की सुबहअखबार में जबये खबर छपीतो मामले कीजांच करने केलिए दो सदस्यीयटीम भी बैठादी गई। यहटीम संयुक्त निदेशकस्वास्थ्य लखनऊ डॉ. रजत सिंह तथासीतापुर के सीएमओडा. मधु गौरेलाकी बनाई गई।टीम ने सीएमओकार्यालय आकर पूछताछभी की। जांचमें सभी पहलुओंको ध्यान मेंरखते हुए साक्ष्यसंकलन भी किएगए। इधर जिलाधिकारीके स्तर सेभी पूरे मामलेकी जांच कीजा रही हैऔर संबंधित लोगोंके बयान लिएजा रहे हैं।

ये थापूरा मामला

बुधवार की रातसीएमओ डॉक्टर एके त्रिपाठी कामीडिया कर्मियों के साथविवाद हो गयाथा। इस दौरानउन्होंने वीडियो फिल्म बनारहे मीडिया कर्मीके मोबाइल फोनपर हाथ मारकर उसे फेंकदिया था लड़खड़ातेहुए कदमों सेचलते सीएमओ कावीडियो को लेकरपत्रकारों ने भीउन्हें आड़े हाथोंलिया था,यहमामला गुरुवार कोभी पूरे दिनचर्चा का विषयबना रहा।

दरअसल सीएमओ डा.एके त्रिपाठीएक प्रशिक्षु सीओजो सड़क हादसेमें घायल होगए थे,उन्हेंदेखने छाउछ चौराहेस्थित तुलसी अस्पतालगए थे। जहांउनका पत्रकारों सेविवाद हो गयाथा। शुक्रवार कोलखनऊ से एडीहेल्थ डा. रजतसिंह के नेतृत्वमें दो सदस्यीयटीम ने सीएमओकार्यालय में काफीदेर तक डा.एके त्रिपाठीसे मामले कोलेकर पूछताछ की।

    60
    0