chandrapratapsingh

Jan 23, 20221 min

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए अन्य राज्यों का हाल

नई दिल्ली, 23 जनवरी 2022 : देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन अगर हम पिछले सात दिन की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के मामले 33 प्रतिशत बढ़े हैं जबकि मौतों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत और मौतों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, रविवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 9,197 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,510 रिकवरी और 34 मौतें दर्ज की गईं हैं। दिल्ली में पाजिटिविटी रेट 13.32% और सक्रिय मामले 54,246 हैं।

जानिए देश के प्रमुख राज्यों में कितने आए कोरोना के नए मामले

- कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदरकोरोना के 50,210 नए मामलेआए और 22, 842 मरीजठीक हुए हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोनासे 19 लोगों कीमृत्यु हुई है।राज्य में कोरोनाके सक्रिय मामले 3 लाख 57 हजार 796 (3,57,796) और पाजिटिविटीदर 22.7 प्रतिशत है।

- महाराष्ट्रकी राजधानी मुंबईमें आज 2,550 नएकोविड मामले दर्जकिए गए औरयहां सक्रिय मामले 19,808 हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के अंदर 16,617 नए मामले सामने आएऔर 19 लोगों कीमौत हुई। राज्यमें सक्रिय मामले 1,34,000 के पार होगए हैं।

- जम्मू-कश्मीर में 6,253 नएकोविड मामले सामनेआए। जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामलेदर्ज किए गए।केंद्र शासित प्रदेश मेंसक्रिय मामलों की कुलसंख्या 42,866 है।

- 22 जनवरीको बिहार में 2,768 नए कोविड मामले सामनेआए और 2 मौतेंदर्ज की गई; राज्य में सक्रियमामले 17,848 हैं।

    140
    0