chandrapratapsingh

Jun 11, 20221 min

डी कंपनी के गुर्गे ने जितेंद्र त्यागी को दी धमकी, बोला- 24 घंटे में उड़ा दूंगा मुंडी

लखनऊ, 11 जून 2022 : शिया वक्फ बोर्डके पूर्व चेयरमैनजितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीमरिजवी) को डी-कंपनी के गुर्गेकी धमकी मिलीहै। जितेंद्र इनदिनों हरिद्वार मेंहैं। उनका दावाहै कि फोनकरने वाले नेखुद को डी-कंपनी के सरगनादाउद इब्राहिम केभाई इकबाल कासकरका गुर्गा बतायाऔर उसने 24 घंटेके अंदर सिरकलम करने कीधमकी दी।

जितेंद्र नारायण त्यागीने इस संबंधमें सीएम योगीको पत्र लिखकरसुरक्षा और कार्रवाईकी मांग कीहै। जितेंद्र नारायणत्यागी ने बतायाकि 10 जून कोरात लगभग 11:30 बजेमोबाइल फोन परकई वाट्सएप कालआईं। लगातार वाट्सएपकाल आने पररिसीव की देखातो नंबर दुबईका था। फोनरिसीव किया। फोनकरने वाले नेपहले खुद कोइकबाल कासकर आतंकवादीका भाई बताया।फिर उसने कहाकि वह गुर्गाबोल रहा है। 24 घंटे से लेकरतीन दिन मेंसिर कलम करनेकी धमकी दी।

जितेंद्र नारायण नेबताया कि इस्लामके संबंध मेंकुछ तथ्य, साक्ष्यसमेत पूरी दुनियांके सामने रखनेपर कुछ कट्टरपंथीमुसलमान उनकी हत्याकरना चाहते हैं।इसके पूर्व कईफोन पाकिस्तान सेआतंकवादियों ने किएऔर सिर कलमकरने की धमकीदी। उस संबंधमें चौक कोतवालीमें मुकदमा भीदर्ज है। जितेंद्रनारायण ने मामलेमें कार्रवाई कीमांग की है।

धमकी देनेवाले ने पहलेकहा कि वहतिहाड़ से बोलरहा है :जितेंद्रनारायण त्यागी ने बतायाकि फोन करनेवाले ने पहलेकहा कि वहतिहाड़ से भाईके पास सेबोल रहा है।जब उससे कईप्रश्न किए तोउसने अभद्र भाषाका प्रयोग किया।उसने कहा किदुबई से बोलरहा है। इसकेबाद धमकी देनेलगा। जितेंद्र केमुताबिक गंगा दशहरापर उन्होंने हरिद्वारमें गंगा स्नानके बाद चंदन-टीका लगाकरऔर भगवा वस्त्रपहनकर फोटो इंटरनेटमीडिया पर पोस्टकी थी। इससेभी कट्टरपंथियों मेंद्वेष है। इसलिए कट्टरपंथी मुसलमानउनकी हत्या करानाचाहते हैं।

    10
    0