chandrapratapsingh

Oct 21, 20221 min

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, दिवाली पर बाजारों में लगी भीड़

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2022 : दिवालीके त्योहार केमददेनजर दिल्ली-एनसीआर कीसड़कों पर भारीभीड़ है। ज्यादातरमार्केट से सटीमुख्य सड़कों परखरीददारी करने वालेलोगों के कारणभीड़ होने सेजाम की समस्याहै।

वहीं, एनसीआर केगुरुग्राम में वाहनोंके पहिए उससमय थम गएजब सिरहौल बॉर्डरसे सिग्नेचर टावरतक दिल्ली- गुरुग्रामएक्सप्रेस वे परकरीब 7 किलोमीटर लगा लंबाजाम लग गया।ऐसे में लोगकई घंटों तकजाम में फंसेरहे। हालांकि पुलिसको ट्रैफिक व्यवस्थासुचारू करने मेंकाफी मशक्कत करनीपड़ रही है। दरअसल, दिवाली औरधनतेरस की खरीदारीके लिए रोजानाबाजारों में लोगोंकी भीड़ उमड़रही है। जिससेसड़कों पर वाहनोंकी तादाद काफीअधिक बढ़ गईहै।

शुक्रवार को दिल्लीके आइटीओ चौराहा, कश्मीरी गेट, यमुनाबाजार, मजनूं का टीला, शास्त्री पार्क, अक्षरधाम, एनएच-9, पीरागढ़ी चौक, आजादपुरचौक, वेलकम चौक, सिग्नेचर ब्रिज, मधुबन चौक, राजा गार्डन चौक, द्वारका चौक, दयारामचौक, आली गांव, खजूरी चौक, बदरपुरसहित दिल्ली केविभिन्न इलाकों में भीषणजाम लग गया।इससे लोगों कोदस मिनट कीदूरी तय करनेमें घंटों कासमय लगा।

डीटीसी में बसोंमें बैठे लोगघंटों जाम मेंफंसने की वजहसे बसों सेउतरकर पैदल चलनेको मजबूर हुए।करोल बाग मेंभी चक्का जामके कारण भीषणजाम लग गया।देरी के कारणमजबूर होकर दोपहिया वाहन चालकोंको फुटपाथ परचलने को मजबूरहोना पड़ा।

    60
    0