chandrapratapsingh

Dec 29, 20221 min

जिला विकास अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

पीलीभीत, 28 दिसम्बर, 2022 : पीलीभीत जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत हर्रायपुर विकास खंड अमरिया में गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस गौशाला में कुल 33 पशु संरक्षित किए गए हैं जिसमें 19 मेल एवं 14 फीमेल हैं। मौके पर एक पशु बीमार पाया गया जिसका उपचार पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

गौशाला में लगभग 25 कुंटल भूसा उपलब्ध है एवं चुनी चोकर की व्यवस्था नहीं है। गौशाला में पशुओं की देखभाल हेतु दो केयरटेकर तैनात हैं जिनके द्वारा अवगत कराया गया की 2 दिन पूर्व ही चुनी चोकर खत्म हुआ है। उपस्थित सचिव को निर्देश दिए गए कि आज शाम तक चुनी चोकर प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दिया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि हरा चारा बोया गया है जो 15 दिन में तैयार हो जाएगा। ठंड से बचाव हेतु गौशाला में त्रिपाल लगाया गया है प्रकाश एवं पानी की व्यवस्था ठीक पाई गई। गौशाला माह जून से संचालित है। गौशाला में चारे की कटाई की मशीन उपलब्ध नहीं है। सचिव को कठोर चेतावनी के साथ चारा कटाई की मशीन 3 दिन में खरीद कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट-रमेश कुमार

    30
    0