chandrapratapsingh

May 15, 20221 min

फोरलेन निर्माण पर सख्त हुए सीएम, अधिकारियों से कहा- समय से पूरा करें निर्माण

गोरखपुर, 15 मई 2022 : नवनिर्मित गोरखनाथ मंदिर-स्पोर्ट्स कालेज फोरलेन का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निर्माण के साथ ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। संबंधित अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए समय से निर्माण कार्य पूरा करें। पीडब्लूडी के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई खामी नहीं मिलनी चाहिए। किसी भी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

गोरखनाथ मंदिर-स्पोर्ट्सकालेज फोरलेन कोसमय से पूराकरने का निर्देश

फोरलेन निर्माण कानिरीक्षण करने पहुंचेमुख्यमंत्री ने सड़कपर लटक रहेबिजली के तारोंको देख मुख्यअभियंता को तलबकर लिया। उन्होंनेकहा कि स्ट्रीटलाइट के खंभेतो अभी लगेही नहीं है।जल निकासी केलिए ड्रेनेज कीक्या व्यवस्था है।उन्होंने फोरलेन निर्माण केसाथ ही बिजलीके तारों कोअंडरग्राउंड करने, स्ट्रीट लाइटके खंभों औरजल निकासी केलिए ड्रेनेज कीव्यवस्था सुनिश्चित करने केलिए निर्देशित किया।ताकि, निर्माण कार्यपूरा होने केबाद लोगों कोअनावश्यक परेशानी न उठानीपड़े। फोरलेन केनिर्माण से गोरखपुरका इंफ्रास्ट्रक्चर औरसुदृढ़ होगा।

किसी भीदशा में नहो जलजमाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किकिसी भी दशामें जलभराव नहींहोना चाहिए। शहरमें जलभराव कीसमस्या को दूरकरना उनकी प्राथमिकताओंमें है। अधिकारीफोरलेन निर्माण के साथही यह सुनिश्चितकर लें किआसपास के मोहल्लोंमें जलभराव कीसमस्या न होनेपाए। उन्होंने फोरलेनकिनारे विद्युत तार कोअंडरग्राउंड करने तथाफोरलेन पर पर्याप्तपथ प्रकाश कीव्यवस्था भी सुनिश्चितकरने का निर्देशदिया। अंत मेंअधिकारियों ने मुख्यमंत्रीको चल रहेनिर्माण कार्यों से अवगतकराया। इस मौकेपर महापौर सीतारामजायसवाल सहित संबंधितअधिकारी और भाजपाके पदाधिकारी वकार्यकर्ता मौजूद थे।

फोरलेन के निर्माणसे पांच लाखलोगों का सुगमहोगा आवागमन

गोरखनाथमंदिरसेस्पोर्ट्सकॉलेजचौराहेतक 2.89 किलोमीटरलंबेफोरलेननिर्माणपरकरीब 25 करोड़रुपयेकीलागतआएगी।फोरलेननिर्माणसेलगभगपांचलाखकीआबादीकोसुगमआवागमनकीसुविधामिलेगी।

    200
    0