chandrapratapsingh

Nov 2, 20222 min

आवास विकास देगा सस्ते फ्लैट, UP दिवस पर लखनऊ समेत 3 जिलों में ये योजना

लखनऊ, 02 नवम्बर 2022 : लखनऊ विकास प्राधिकरण कीतरह अब आवासविकास परिषद केखाली फ्लैटों कोखरीदने वाले आवंटियोंको भी छूटमिलेगी। आवास विकासपरिषद लखनऊ केमंदाकिनी इन्क्लेव, अलकनंदा, सरयूइन्क्लेव और कैलाशइन्क्लेव योजना के खालीफ्लैटों को पहलेआओ पहले पाओके आधार परबेचेगा। अब सिंगलयूनिट खरीदने वालेआवेदकों को आवासविकास परिषद 10 प्रतिशतकी छूट देगा।

योजना में अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान

इसके साथही यदि आवंटीयदि 60 दिनों के भीतरपूरी कीमत काभुगतान करेगा तो उसेपांच प्रतिशत कीअतिरिक्त छूट भीमिलेगी। इसी तरहआवास विकास परिषद 24 जनवरी को यूपीदिवस पर लखनऊकी जेल रोडके अलावा अयोध्याऔर मथुरा मेंअपनी नई स्कीमभी लांच करेगा।बुधवार को आवासविकास परिषद कीबोर्ड बैठक मेंइस पर निर्णयलिया गया।

इन योजनाओंमें मिलेगी छूट

अपर आवासआयुक्त नीरज शुक्लने बताया किलखनऊ की मंदाकिनीइंक्लेव में 158, अलकनंदा में 243, सरयू इंक्लेव में 462 औरकैलाश इंक्लेव में 219 रिक्त फ्लैटों पर आवंटियोंको यह छूटमिलेगी। अब तक 25 से अधिक फ्लैटसामूहिक रूप सेबुक कराने परही छूट काप्रविधान था। उसव्यवस्था को समाप्तकर अब व्यक्तिगतस्तर पर इसेलागू किया जारहा है।

अवैध निर्माणरोकने को बनेगाप्रवर्तन दल

लविप्रा की तरहअब आवास विकासपरिषद भी राजाजीपुरम, वृंदावन योजना और इंदिरानगरमें अपनी योजनाओंमें हो रहेअवैध निर्माण कोरोकने के लिएप्रवर्तन दल कागठन करेगा। परिषदके दुर्बल आयवर्ग के वहभवन जिनका निरस्तीकरणहो गया है, उनके पुनर्जीवन केप्रकरणों का निस्तारणअब किया जासकेगा। हालांकि आवंटी कोपूरा भुगतान 60 दिनोंमें करना होगा।

बनेगा पांच हजारकी क्षमता वालाकन्वेंशन सेंटर

आवास विकासपरिषद वृंदावन योजनामें पांच हजारलोगों की क्षमतावाला कन्वेंशन सेंटरबनाएगा। इस सेंटरको पीपीपी माडलपर तैयार कियाजाएगा। इसके लिएकंसल्टेंट की नियुक्तिऔर चयन केप्रस्ताव का अनुमोदनकिया गया।

बोर्ड बैठक केमहत्‍वपूर्ण निर्णय

बरेली स्थित शाहजहांपुरबाईपास पर रामपुररोड परसाखेड़ा मेंस्थित ग्राम-ट्यूलियाकी भूमि लैंडपूलिंग के माध्यमसे भूमि विकासएवं गृहस्थान योजनाशुरू करने केप्रस्ताव को अनुमोदितकिया गया। कानपुर की गंधनाभूमि विकास एवंगृहस्थान योजना संख्या-चारकी भी मंजूरीमिल गई। कन्नौज भूमि विकासएवं गृहस्थान योजनासंख्या-दो कीयोजना की बाधाएंदूर कर दीगई हैं। इसकीस्वीकृति का प्रस्तावशासन को भेजागया है। अयोध्या नगर में "भूमि विकास एवं गृहस्थानएवं बाजार पूरकयोजना, के लिएग्राम बरेहटा कीभूमि पर ग्रामीणऔर शहरी क्षेत्रमुआवजे की बाधाको दूर कियाजाएगा।

अस्पताल में भर्तीरहकर इलाज करानेपर 50 हजार रुपयेकी सीमा तकअपर आवास आयुक्तएवं सचिव, जबकिउसके ऊपर केप्रकरणों में विभागाध्यक्ष (आवास आयुक्त) एवंअस्पताल से बाहररहकर इलाज करानेपर एक लाखसे ऊपर केप्रकरण शासन स्तरपर स्वीकृति केलिए भेजे जाएंगे।

गाजियाबाद की वसुंधरायोजना के लिएसेक्टर दो में 220 केवीजीआईएस विद्युत उपकेंद्र केलिए आवास विकासपरिषद दो एकड़भूमि देगा।

परिषद कार्मिकों/परिषदके पेंशनरों/पारिवारिकपेंशनरों को एकजनवरी, 2022 से 34 प्रतिशत दरसे महंगाई भत्तेका भुगतान करनेका आदेश दियागया।

इन परगिरी गाज

वाराणसी के निर्माणखंड 34 में तैनातरहे अवर अभियंताराजेंद्र कुमार गुप्ता नेबिना मानचित्र स्वीकृतिके एक बिल्डिंगबनवा दी थी।आरोपित अवर अभियंतासेवानिवृत्त हो गए।इस बीच जांचअधिकारी की आख्यामें उनके विरुद्धआरोप सही पाएगए। अब राजेंद्रकुमार गुप्ता कीपेंशन से पांचवर्ष तक हरमाह पांच प्रतिशतकटौती की जाएगी।वहीं, इटावा मेंसेवानिवृत्त अभियंता अनिल कुमारचौधरी के खिलाफविभागीय जांच गठितकरने की स्वीकृतिप्रदान की गई।

    230
    0