chandrapratapsingh

Jun 9, 20221 min

मौर्य से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी, दोनों असलहों के शौकीन, पढ़ें कितनी एमएलसी प्रत्याशी की संपत्ति

लखनऊ, 9 जून 2022 : चल और अचलसंपत्तियों के मामलेमें पूर्व मंत्रीस्वामी प्रसाद मौर्य सेज्यादा अमीर तोउनकी पत्नी शिवामौर्य हैं। विधानपरिषद चुनाव केनामांकन के समयउन्होंने जो हलफनामालगाया है उसकेअनुसार उनकी कुलचल संपत्ति 19.44 लाखरुपये की हैजबकि उनकी पत्नी 83.51 लाख रुपये की मालकिनहैं। स्वामी केपास केवल एकबैंक खाता हैवहीं, उनकी पत्नीके चार बैंकखाते हैं।

अचल संपत्तिपर नजर डालीजाए तो स्वामीप्रसाद मौर्य के पास 1.23 करोड़ रुपये की है।उनकी पत्नी केपास 6.57 करोड़ रुपये कीसंपत्ति है। पति-पत्नी दोनों हीअसलहों के भीशौकीन हैं। दोनोंके पास एक-एक रिवाल्वरव एक-एकरायफल है। स्वामीके पास भलेही कोई कारन हो लेकिनउनकी पत्नी एकफर्च्यूनर कार कीमालकिन जरूर हैं।उनके पास 7.80 लाखरुपये की ज्वेलरीभी है।

साढ़े नौ करोड़रुपये के मालिकहैं शाहनवाज खान : सपा के एमएलसीप्रत्याशी शाहनवाज खान करीब 9.50 करोड़ रुपये के मालिकहैं। उनके पासचल संपत्ति 1.45 करोड़रुपये की हैजबकि उनकी पत्नीनिदा खान केपास 93 लाख रुपयेकी है। उनकेपास अचल संपत्तिभी 5.99 करोड़ व उनकीपत्नी के पास 1.15 करोड़ रुपये की है।शाहनवाज के पासबीएमडब्ल्यू कार वएक जिप्सी कारहै। वह एकट्रैक्टर के भीमालिक हैं।

कारों के शौकीनहैं मुकुल यादव : पूर्व विधायक सोबरन सिंहयादव के बेटेमुकुल यादव कारोंके शौकीन हैं।उनके पास चारकारें हैं। इनमेंदो इनोवा वदो स्कार्पियों हैं।एक ट्रैक्टर केभी मुकुल मालिकहैं। उनके पास 2.48 करोड़ रुपये की चलसंपत्ति व करीब 7.49 करोड़ रुपये की अचलसंपत्ति है। उनकेऊपर 64 लाख रुपयेकी देनदारी भीहै। रायफल वरिवाल्वर दोनों ही उनकेपास हैं।

मो. जासमीरअंसारी के पासहै एक करोड़की संपत्ति : सपाके विधान परिषदप्रत्याशी मो. जासमीरअंसारी करीब एककरोड़ रुपये कीचल-अचल संपत्तिके मालिक हैं।उनके पास 32.62 लाखरुपये की चलव उनकी पत्नीपूर्व सांसद कैसरजहां के पासमात्र 4.20 लाख रुपयेकी है। जासमीरके पास अचलसंपत्ति 2.95 लाख रुपयेकी है जबकिउनकी पत्नी केपास 64.50 लाख रुपयेकी है। अंसारीके पास फोर्डइंडिवर कार केअलावा एक रिवाल्वरभी है।

    10
    0