statetodaytv

Sep 6, 20212 min

बांदा में 25 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल

यूपी के बाँदा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लग गई है । जिससे वह घायल हो गया उसके बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज जारी है। पकड़ा गया आरोपी 25 हजार का इनामिया तो था ही साथ ही उसके ऊपर चोरी ,लूट ,डकैती जैसे कई मामले भी दर्ज हैं।

मामला बाँदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव के पास का है जहां एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। बताते चलें कि ये वही बदमाश है जो कुछ दिन पहले जनपद के मवई बाई पास में हुई मुठभेड़ में पुलिस से बच कर फरार हो गया था। लेकिन वहीं उसका दूसरा साथी पुलिस की गोली से घायल हो गया था। मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल हुए बदमाश की पुलिस और एसओजी की टीम के द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। देर रात मुखबिर की सूचना पर पता चला कि फरार बदमाश नरैनी क्षेत्र में है तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुचे और जैसे ही बदमाश ने पुलिस को देखा तो उसने अपने बचाव के लिए पुलिस पर आत्मघाती हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की जिस पर बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है । ये वही बदमाश है जिसने बीते दिनों फौजी के घर से पिस्टल चुराई थी उसके बाद मुखबिर की सूचना पर दोनों को जब पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमे एक बदमाश घायल हो गया था। और एक फरार हो गया था। दोनों ही बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम था। और कई मामले भी दर्ज थे। फिलहाल एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस के द्वारा सफलता पूर्वक बदमाश को पकड़ लिया गया है और उसका उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट - संदीप तिवारी (बांदा, संवाददाता)

टीम स्टेट टुडे

रिपोर्ट - संदीप तिवारी (बांदा, संवाददाता)

विज्ञापन

    70
    0