statetodaytv

Jan 1, 20221 min

ये समय है कमाने का और कमाई बढ़ाने का भी - "धन की बात धवन के साथ"

नया साल नई उम्मीदें। 2022 में जितना ख्याल हमें अपनी शारिरिक सेहत का रखना है उतना ही ख्याल आर्थिक सेहत का भी रखना है। बीते दो साल से कोविड की पहली और दूसरी लहर ने जो नुकसान किया है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन भविष्य के लिए हम आर्थिक रणनीति तो तैयार कर ही सकते हैं।

इतना तो स्पष्ट है कि कोरोना वायरस नए रुप में कभी भी लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू या जनता कर्फ्यू के लिए हमें मजबूर कर सकता है। ऐसे में जितनी देर तक हम अपने कारोबार, नौकरी, व्यवसाय के जरिए कमाई कर रहे हैं उसी के साथ साथ हमें आर्थिक नियोजन भी करना होगा।

धन की बात धवन के साथ स्टेट टुडे टीवी पर आपका लोकप्रिय कार्यक्रम है। वर्ष 2022 में एक बार फिर चार्टर्ड एकाउंटेंट पवन धवन आप के आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए नई टिप्स दे रहे हैं। इस वर्ष आप किस तरह का निवेश करें, कैसे अपनी कमाई बढ़ाएं और किस तरह की प्लानिंग इस दौर के लिए सबसे बेहतर है ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए - और देखिए - धन की बात धवन के साथ

टीम स्टेट टुडे

#EarnMoneyOnline #EarningApps #WorkFromHome #Parttimework #Parttimejobs #GoSelfMade #EarningApps #EarnOnlineIncome #HindiNews #today_breaking_news #Breaking #TopNews #LatestNews #IncomeTaxRaids #ITRaids #Akhilesh #Kannauj #Kanpur

    5410
    0