chandrapratapsingh

Aug 16, 20232 min

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया विस्तृत समय सारिणी

लखनऊ, 16 अगस्त 2023 : लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार से कई और पाठ्यक्रमों में अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। इसमें बीकाम (एनईपी), बीकाम आनर्स, बीबीए शामिल है। प्रवेश समन्वयक ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

बीकाम (एनईपी) व बीकाम आनर्स में अभिलेखों का सत्यापन 17 अगस्त से शुरू होगा। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित कर दी गई है, उनका प्रोविजनल सीट आवंटन लेटर जारी हो चुका है। उन्हें सभी अभिलेखों के साथ अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय कार्यालय में सत्यापन के लिए पहुंचना होगा। वहीं, एमए उर्दू की काउंसिलिंग उर्दू विभाग में 17 व 18 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी।

सुबह 10 बजे से सत्यापन

बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस कोर्स में दाखिले के लिए अभिलेखों का सत्यापन 17, 18 व 23 अगस्त को सुबह 10 से शाम चार बजे तक विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में होगा। अभ्यर्थियों को फीस रसीद व अलाटमेंट लेटर (लवि की कापी), अंक पत्र की स्व हस्ताक्षरित कापी व मूल प्रति, प्रमाण पत्र, चार रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो आदि लेकर आना है।

बीपीएड, एमपीएड का साक्षात्कार कल से

लवि में बीपीएड व एमपीएड सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट की तिथि निर्धारित की गई है। बीपीएड का यह टेस्ट 18 व 19 अगस्त और एमपीएड का 24 व 25 अगस्त को को सुबह साढ़े छह बजे से लवि के छत्रपति शिवाजी प्ले ग्राउंड में होगा।

बीएससी में सत्यापन शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार से बीएससी (एनईपी), बीएससी मैथमेटिक्स व बीएससी एनईपी बायो में अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन बुधवार से शुरू हो गया। अभ्यर्थियों को अभिलेखों संग अधिष्ठाता विज्ञान संकाय में जांच के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

    00
    0