chandrapratapsingh

Jun 14, 20222 min

मौलाना का भाजपा पर बड़ा आरोप, नुपुर के साथ अनहोनी तो मुसलमानों का लगा दिया जाएगा नाम

बरेली, 14 जून 2022 : भाजपा की पूर्वप्रवक्‍ता नुपुरशर्मा द्वारा पैगंबरमोहम्‍मद कोलेकर दिए गएबयान के बादशुरू हुआ विवादथमने का नामनहीं ले रहाहै। नुपुर शर्माको लेकर इत्‍तेहाद ए मिल्‍लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुखमौलाना तौकीर रजा नेएक और विवादितबयान दे दिया।मौलाना ने कहाकि नुपुर शर्माके लिए जेलही सबसे सुरक्षितजगह है। 2024 केलोकसभा चुनाव को जीतनेके लिए षडयंत्रके तहत भाजपाउनकी हत्‍याकरा सकती है।इसका इल्‍जाममुसलमानों पर डालदिया जाएगा। उन्‍होंने कहा किमैंने प्रवीण तोगड़ियाको भी सुरक्षादेने की बातकही थी।

नुपुर शर्मा कीगिरफ्तारी की मांगको लेकर आइएमसीप्रमुख ने 17 जून को जुमेके दिन बरेलीके इस्‍लामियांमैदान पर प्रदर्शनका एलान कियाहै। इसमें उन्‍होंने महिलाओं औरबच्‍चों सेभी शामिल होनेकी अपील कीहै।हालांकि प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनको देखते हुएसोमवार को एडीजीराजकुमार ने कहदिया कि बिनाअनुमति किसी नेप्रदर्शन किया तोकड़ी कार्रवाई होगी।गैंगस्टर भी लगायाजा सकता है।वहीं, आइएमसी काकहना है किअनुमति का प्रार्थनापत्र दिया है।इस पर प्रशासननिर्णय ले लेकिन, 17 का कार्यक्रम स्थगितनहीं होगा।

इत्तेहाद ए मिल्लतकाउंसिल (आइएमसी) के अध्यक्षमौलाना तौकीर रजा खांने 11 जून कोघोषणा की थीकि शुक्रवार 17 तारीखको जिले केमुसलमान अपनी पत्नी, बच्चों के साथइस्लामिया मैदान पहुंचें। सोमवारको उन्होंने कहाकि हम लोगप्रदर्शन करने नहींजा रहे। हरपरिवार के तीन-चार सदस्यदुआ मांगते हुएइस्लामिया मैदान तक पहुंचेंगे।वहां से तुरंतही वापसी होजाएगी। जिले भरसे लोग बुलाएहैं। धारा 144 केउल्‍लंघन केसवाल पर उन्‍होंने कहा कियह प्रशासन काकाम है किमैदान में किसीको एकत्र नहींहोने दे। हमकेंद्र सरकार के विरोधमें सांकेतिक रूपसे विरोध प्रकटकरेंगे।

प्रदर्शन में बच्चोंको शामिल करनाअपराध: एडीजी ने बतायाकि इंटरनेट मीडियाप्लेटफार्म से जानकारीमिली है किप्रदर्शन में महिलाओंव बच्चों कोसाथ लेकर इस्लामियाग्राउंड पहुंचने का एलानकिया गया है।किसी भी प्रदर्शनमें बच्चों कोशामिल करना अपराधहै। वहीं एसएसपीरोहित सिंह सजवाणने बताया किपुपप्रकरण के बादआपत्तिजनक पोस्ट पर अबतक जिले मेंपांच मुकदमे दर्जकिये जा चुकेहैं। इनमे कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, भोजीपुरा थानेमें रिपोर्ट दर्जहुई हैं। दोआरोपित रेहान व प्रदीपकुमार देवल उर्फगुड्डू को गिरफ्तारकिया जा चुकाहै। एसएसपी नेकहा कि इंटरनेटमीडिया की लगातारनिगरानी की जारही है।

    10
    0