statetodaytv

Mar 11, 20212 min

महाराष्ट्र के नागपुर में फिर से कंप्लीट लॉकडाउन – सरकार का ऐलान, कुछ और शहरों पर फैसला जल्द

कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने बीते रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पहले की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं।

कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हेडक्वाटर नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कुछ और शहर जहां कोरोना काबू में नहीं आ रहा है वहां भी पूर्ण लाकडाउन लगाया जा सकता है।

नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच गया है। अब तक यहां 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।

महाराष्ट्र में बीते दिन कोविड-19 के 13,659 नए दर्ज किए गए, जो देश के रोजाना के नए मामलों का लगभग 60 प्रतिशत है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित छह राज्यों ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस मामलों में 85.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

देश में इस समय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 लाख 38 हजार 146 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 तक पहुंच चुकी है।

टीम स्टेट टुडे

विज्ञापन

    260
    2