chandrapratapsingh

Nov 15, 20222 min

राजनाथ सिंह बोले- मैंने कभी आश्वासन नहीं दिया, हमेशा काम करने की कोशिश की

लखनऊ, 15 नवंबर 2022 : इस बार लखनऊके दौरे मेंमैंने पहले हीकहा था किकोई बड़े कार्यक्रमन लगाए जाएं।मैं सौ दोसौ लोगों केसाथ बैठक करनाचाहता हूं औरउनकी बातों कोजानना चाहता हूं।क्योंकि हर बारआता हूं। बड़ेकार्यक्रम में शामिलहोकर दिल्ली चलाजाता हूं। क्योंकिइस बार मैंलोगों से व्यक्तिगतमुखातिब होना चाहताथा। भविष्य कोलेकर चिंता कररहा था क्योंकिलखनऊ में सबसेबड़ी समस्या ट्राफिककी है ट्राफिककी समस्या कोलेकर मैंने 18 फ्लाईओवर ब्रिज स्वीकृतकराए हैं। जिसमें 7 बन चुके हैंऔर तीन परकाम चल रहाहै और बाकीप्रासेस में है।

रक्षा मंत्री नेकहा, लखनऊ मेंआने वाले लोगोंको अब 104 किलोमीटरकी बन रहीआउटर रिंग रोडसे उसी मोहल्लेमें उतरेगा। बीचमें कहीं नहींउतरना पड़ेगा। रेलवेएयरपोर्ट के लिएजो भी होसकता था। उसेहमने करने कीकोशिश की है।क्योंकि मैं डिफेंसमिनिस्टर हूं इसलिएलखनऊ में ब्रम्होसमिसाइल बनाने का कारखानाका काम चलरहा है। जिसमेंअभी समय लगेगा।जिसका काम चलरहा है। मैंनेसोचा था किअगर ब्रम्होस मिसाइलबनेगी तो दिल्लीऔर लखनऊ मेंबनेगी। रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने यहबात राजाजीपुरम केक्षत्रिय लॉन मेंमंगलवार को राजाजीपुरमआवासीय कल्याण समिति केजनसंवाद कार्यक्रम में कही।

वहीं जनसंवादकार्यक्रम में लोगोंके संवाद सेपहले अभिवादन केदौरान आर्यसमाज प्रमुखडा आनन्द बरनवालका अभिनन्दन स्वीकारकरने के लिएरक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंचसे नीचे उतरआए और उनकोखुद ही मालापहनाकर अभिवादन किया। वहींजनसंवाद कार्यक्रम में एसकेडीसिंह ने कहाकि राजाजीपुरम कीआवागमन की व्यवस्थाऔर बेहतर बनानेका सुझाव दियाऔर बिसारिया सेवासमिति के धुरेन्द्रस्वरूप बिसारिया ने कहाकि राजाजीपुरम मेंएक आडिटोरियम बनवादेंगे तो यहांकी जनता केलिए बहुत अच्छाहोगा।

इसके साथमध्यम वर्ग केव्यक्तियों के लिएइन्कमटैक्स में छूटदिलाने की बातकही। स्पर्श निकंुजरेजीडंेस वेलफेयर सोसाइटी केरवि सारस्वत नेकहा कि हैदरगंजऔर नीबू पार्कपर उतरने वालेफ्लाई ओवर ब्रिजमें तमाम रूपयालगा है, लेकिनपहले 25 मिनट लगताथा और अबएक घण्टा लगताहै क्योंकि हैदरगंजतिराहे पर जामलगता है। अगरनक्खास के पाससाइड लाईन पुलउतार दिया जाए।तो काफी राहतमिलेगी। वहीं भारतएकेडमी की सरवनसक्सेना ने कहाकि मिडियम सेनीचे वाले लोगोंकी समस्या केलिए आपको कामकरना होगा। क्योंकिवह इंतजार नहींकर सकते है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहने कहा किआप सभी केसुझाव पर मैंविचार करूंगा। आपकेसुझाव अच्छे हैकुछ सुझाव परमैं पहले सेही काम कररहा हूं। जैसेलखनऊ में ट्राफिककी समस्या परनिरंतर काम कररहा हूं किकैसे लखनऊ कोट्राफिक की समस्यासे निजात दिलासकूं। लखनऊ केविकास के लिएब्रम्होस मिसाइल बनाने केलिए धनराशि स्वीकृतकर दी है।चारदीवारी का कामपूरा हो गयाहै। क्योंकि यहबड़ा काम है।यहां रेलवे ट्रैकबनने है क्योंकिबड़ी बड़ी मिसाइलेंबनेगी। यह बहुतबड़ा प्रोजेक्ट हैइसको पूरा होनेमें साढ़े तीनसे साढ़े चारसाल लग जाएगे।

हा, मैंनेबहुत इमानदारी सेकाम किया हैलेकिन इतनी बातदावे से कहसकता हूं किमेरी ईमानदारी परकोई प्रश्नचिन्ह नहींलगा सकता है। 36 -37 साल राजनीति करते होगया है, लेकिनमैंने कभी आश्वासननहीं दिया है।नेताओं के कहनेऔर करने मेंअंतर होता है। 2019 के घोषणा पत्र मेंजो भी बातकही थी उसेपूरा किया। जिसमेंधारा 370 को हटानेका काम किया।जिसे हमने पूराकिया। नागरिकता कानूनके बारे मेंजो कहा वोपूरा किया। मैंनेकोई आश्वासन नहींदिया था। लेकिनहर काम केलिए कोशिश कररहा हूं।

कहा, मैंलखनऊ में चंडीगढ़विश्वविद्यालय लाना चाहताथा। जिसके लिएतीन सौ सेसाढे़ चार सौएकड़ जमीन कीआवश्यकता थी। लेकिनयहां नहीं मिली।इस विश्वविद्यालय केलिए उन्नाव मेंजगह मिली। जोउन्नाव में बनेगा।जिससे लखनऊ केलोगों को लाभमिल सकेगा। छोटीछोटी चीजों परमैं जरूर ध्यानदेता हूं। इसमौके पर अंजनीश्रीवास्तव ने रक्षामंत्रीराजनाथ सिंह कोअंगवस्त्र व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानितकिया। जनसंवाद कार्यक्रममें उपमुख्यमंत्री बृजेशपाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्रीडा दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधानपरिषद सदस्य मुकेशशर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव मौजूदथे।

    60
    0