chandrapratapsingh

May 2, 20221 min

मई में पहले हफ्ते से बैकों में छुट्टी, महीने में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ, 2 मई 2022 : मई महीने में भीषणगर्मी के बीचलोगों को 12 दिनकी बैंक कीबंदी भी झेलनीपड़ेगी। मई केपहले हफ्ते सेशुरू होने वालीबैंकों की छुट्टीमहीने के अंतिमहफ्ते तक चलेगी।मई में कुल 12 दिन बैंक बंदरहेंगे। मई मेंभीषण गर्मी केबीच में बैंकोंका अवकाश चेककरके ही घरोंसे बाहर निकलें।

भारतीय रिजर्व बैंकने मई महीनेमें बैंक कीछुट्टियों की लिस्टजारी कर दीहै। मई मेंईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसेत्यौहारों की वजहसे बैंक कईदिन बंद रहेंगे।मई की शुरुआतही रविवार कीछुट्टी के साथहो रही है।एक मई कोवैसे भी बैंकबंद रहते हैं।अगर मई कीगर्मी में आपकोभी बैंक केकिसी काम कोनिपटाना है तोकैलेंडर देखकर ही निकलें। 12 दिन बैंक मेंअवकाश रहेगा। मईमें ईद, परशुरामजयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसेत्यौहारों की वजहसे बैंक कईदिन बंद रहेंगे।दो मई कोभी कोच्चि औरतिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितरकी वजह सेबैंक बंद रहेंगे।दो मई कोभगवान श्री परशुरामजयंती भी है।इस दिन भीकई और राज्योंमें भी बैंकबंद रहेंगे। तीनमई को ईद-उल-फितरका त्यौहार हैऔर इस दिनपूरे देश मेंबैंक रहेंगे। इसीदिन कर्नाटक मेंबसवा जयंती भीहै। कर्नाटक मेंबसवा का स्थानीयअवकाश होता है।

मई मेंबैंक की छुट्टियोंकी लिस्ट

एक मई : रविवार : मजदूर दिवस/महाराष्ट्रदिवस।

दो मई : भगवान परशुराम जयंती (कईराज्यों में अवकाश)।

तीन मई : ईद-उल-फितर (पूरे देश में), बसवा जयंती (कर्नाटक), अक्षय तृतीया।

चार मई : ईद-उल-फितर (तेलंगाना)।

आठ मई : रविवार का अवकाश।

नौ मई : गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)।

14 मई : दूसराशनिवार।

15 मई : रविवार।

16 मई : बुद्धपूर्णिमा (पूरे देशमें बैंक बंद)।

22 मई : रविवार।

24 मई : काजीनजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)।

28 मई : चौथाशनिवार।

29 मई : रविवार।

    430
    0