chandrapratapsingh

Sep 29, 20221 min

मायावती का सपा पर हमला, बोलीं-इनका दलित तथा पिछड़ा वर्ग प्रेम सिर्फ छलावा

लखनऊ, 29 सितंबर 2022 : लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादीपार्टी के साथमिलकर चुनाव लड़नेवाली बहुजन समाजपार्टी की मुखियामायावती अब सपापर हमला करनेका कोई भीमौका नहीं छोड़रही हैं। लखनऊमें गुरुवार कोसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयसम्मेलन में अखिलेशयादव के दलिततथा पिछड़ा वर्गका समर्थन मांगनेपर मायावती नेइन दोनों वर्गको समाजवादी पार्टीसे सचेत करनेका प्रयास कियाहै।

समाजवादी पार्टी लगातारनाटक कर रही

बहुजन समाज पार्टीकी राष्ट्रीय अध्यक्षमायावती ने गुरुवारको तीन ट्वीटसे समाजवादी पार्टीपर हमला बोलाहै। चार बारउत्तर प्रदेश कीमुख्यमंत्री रहीं मायावतीने कहा किसमाजवादी पार्टी लगातार नाटककर रही है।समाजवादी पार्टी अपने चाल, चरित्र, चेहरा को 'अम्बेडकरवादी' दिखाने का प्रयासवैसा ही ढोंग, नाटक व छलावाहै जैसा किवोटों के स्वार्थकी खातिर अन्यपार्टियां भी अक्सरयहां पर करतीरहती हैं। मायावतीने कहा किइनका दलित वपिछड़ा वर्ग प्रेमतो मुंह मेंराम बगल मेंछुरी को हीचरितार्थ करता है।

पूरा इतिहासही डा. अम्बेडकरव बहुजन विरोधी

बसपा मुखियाने कहा किवास्तव में परमपूज्यडा. भीमराव अम्बेडकरके संवैधानिक वमानवतावादी आदर्शों को पूराकरके देश केकरोड़ों गरीब, दलित, पिछड़ों, उपेक्षितों आदि काहित, कल्याण वउत्थान करने वालीकोई भी पार्टीव सरकार नहींहै। समाजवादी पार्टीका तो पूराइतिहास ही डा. अम्बेडकर व बहुजनविरोधी रहा है।

नाम भीजातिवादी द्वेष के कारणबदल दिए गए

उन्होंने कहा किसमाजवादी पार्टी के शासनकालमें बाबा साहेबडा अम्बेडकर केअनुयाइयों की घोरउपेक्षा हुई वउनपर अन्याय-अत्याचारहोते रहे। महापुरुषोंकी स्मृति मेंबसपा सरकार केकार्यकाल में स्थापितनए जिले, विश्वविद्यालय, भव्य पार्क आदिके नाम भीजातिवादी द्वेष के कारणबदल दिए गए।इसी से हीसमाजवादी पार्टी का डाअम्बेडकर प्रेम दिख रहाहै।

मायावती ने इससेपहले बुधवार कोभारतीय रुपये की विश्वबाजार में लगातारगिरावट पर तंजकसा था। उन्होंनेकहा कि भलेही सरकार केप्रतिष्ठा से सीधेतौर पर नजुड़ी हो तथालोगों को भीइसकी खास चिन्तान हो, किन्तुइससे देश कीअर्थव्यवस्था चरमराती है वमनोबल भी टूटताहै। सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरहरुपये के अवमूल्यनको हल्के मेंन ले।

    00
    0