chandrapratapsingh

Oct 9, 20221 min

मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर किया नमन, बोलीं-समाज बनाने के अभियान में जुटें

लखनऊ, 9 अक्टूबर, 2022 : चार बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री (UP CM) रहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को पार्टीके संस्थापक कांशीरामको उनकी पुण्यतिथिपर नमन किया।लखनऊ में रविवारको बसपा केराज्य मुख्यालय मेंमायावती ने कांशीरामके चित्र तथाप्रतिमा पर पुष्पांजलिभी की। इसकेबाद वह कांशीरामस्थल पर भीगईं और उनकीप्रतिमा पर माल्यार्पणकिया।

बहुजन समाज पार्टीकी मुखिया पूर्वराज्यसभा सदस्य मायावती नेपार्टी के संस्थापककांशीराम की 16वींपुण्यतिथि पर तीनट्वीट में अपनीबात कहने केसाथ ही पार्टीके कार्यकर्ता तथानेताओं को बड़ासंदेश भी दियाहै। मायावती एकबार फिर सेपार्टी को उत्तरप्रदेश की सत्तामें लाने केप्रयास में लगीहैं। वह पार्टीके पुराने तथानिष्ठावान नेता औरकार्यकर्ता को साथमें लेकर आगेबढ़ने की योजनामें हैं। बसपामुखिया मायावती ने आजदो पन्ने कासंदेश भी जारीकिया है।

बामसेफ, डीएस4 एवंबहुजन समाज पार्टीके जन्मदाता

मायावती ने कांशीरामकी पुण्यतिथि परकहा कि बहुजनसमाज को राजनीतिकशक्ति में उत्थानकर उन्हें यहांहुकमरान समाज बनानेके लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजनसमाज पार्टी केजन्मदाता व संस्थापकमान्यवर श्री कांशीरामजी को आजउनकी पुण्यतिथि परनमन् व अपारश्रद्धा-सुमन अर्पित।मेरा उनको नमनकर रहे उनकेसभी अनुयाइयों कातहेदिल से आभार।

पार्टी को काफीशोहरत मिली

मायावती ने कहाकि पार्टी कोकाफी शोहरत मिलीहै। देश मेंखासकर उत्तर प्रदेशके लोगों नेयहां चार बारअपनी पार्टी कीसत्ता प्राप्त करकेयह देख लियाहै कि सत्तावह मास्टर चाबीहै जिससे तरक्कीके बंद दरवाजेखुल सकते हैं।उन्होंने कहा किइसी कारण यहअभियान हर कीमतपर जरूर जारीरहना चाहिए। यहीआज के दिनका संदेश हैऔर इसी संकल्पके साथ कार्यभी करना है।

'हुकमरान समाज' बननेके अभियान

बसपा मुखियाने कहा किबहुजन समाज आजादीके बाद 75 वर्षमें देश तथाप्रदेश में अपनासंवैधानिक व कानूनीहक मांगते हुएथक गया। अबउन्हें पूरी ताकतके साथ 'हुकमरानसमाज' बनने केअभियान में जुटजाना होगा। उत्तरप्रदेश में होनेवाला अगला कोईभी चुनाव आपकीपरीक्षा हो सकतीहै, जिसमें सफलताउम्मीद की नईकिरण साबित होगी।

    10
    0