chandrapratapsingh

May 2, 20231 min

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के काम की खबर

लखनऊ, 2 मई 2023 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समाचार है। अगर कोई विद्यार्थी अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं तो वह संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी करा सकता है। इसके लिए 19 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

प्राप्ताक की जानकारी के लिए करा सकते हैं स्क्रूटनी

मैनपुरी जिले में हाईस्कूल में 36373 पंजीकृत थे। जिसमें 32418 ने परीक्षा दी थी। जिसमें 28911 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में सफल हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 31704 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जबकि 27891 ने परीक्षा दी। जिसमें 21574 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षाफल घोषित होने के बाद कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो अपने प्राप्तांको से संतुष्ट नहीं होते हैं। बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए सन्निरीक्षा अर्थात स्क्रूटनी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क तय किया गया है।

आनलाइन जमा करना होगा शुल्क

विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रति विषय शुल्क निर्धारित है। विद्यार्थियों को मूल चालान पत्र, परीक्षा की मार्कशीट आदि उपलब्ध कराना है। डीआइओएस मनोज कुमार के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा। छात्र डीआइओएस कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें।

    00
    0