chandrapratapsingh

Feb 17, 20221 min

पीएम मोदी और अमित शाह के साथ प्रचार के मोर्चे पर डटेंगे सीएम योगी

लखनऊ, 17 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरण के मतदान के बाद अब सभी दलों का फोकस आगे के चरणों पर है। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी अपने को बरकरार रखने के प्रयास में है। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरे तथा चौथे चरण के मतदान वाले क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फतेहपुर में गुरुवार को बांदा-सागर मार्ग में पीसीएफ गोदाम के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के लिए यहां पर सुरक्षा के कड़े इंताजम हैं। यहां पर वह बांदा के साथ फतेहपुर की सभी दस सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। प्रधानमंत्री 65 मिनट जिले में प्रवास करेंगे। इसके साथ ही उनका आसपास की सभी विधानसभा क्षेत्रों वर्चुअल प्रसारण होगा। पीएम मोदी करीब चार बजे फतेहपुर पहुंचेंगे। इससे पहले वह 19 फरवरी 2017 को इसी स्थान पर रैली को संबोधित करने आए थे। पीएम मोदी के साथ पर केन्द्रीय मंत्री-सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कानपुर-बंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बांदा और रायबरेली के जिलाध्यक्षों के संग 11 प्रत्याशी प्रमुख होंगे। यहां पर फतेहपुर सदर, अयाह शाह, खागा सुरक्षित, बिंदकी, जहानाबाद ,हुसेनगंज तथा बांदा की सदर, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी तथा रायबरेली की सरेनी सहित 11 सीटों के प्रत्याशी शामिल होंगे।
    120
    0