chandrapratapsingh

Sep 21, 20221 min

राजू श्रीवास्तव के निधन पर विधानसभा में रखा गया दो मिनट का मौन

लखनऊ, 20 सितंबर 2022 : यूपी विधानसभा के मानसूनसत्र का आजतीसरा दिन है।सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई।आज सदन मेंविधायी कार्य हुए। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथऔर नेता प्रतिपक्षअखिलेश यादव भीसदन में मौजूदरहे। इस दौरानभाजपा नेता राजूश्रीवास्‍तव केनिधन की खबरके बाद विधानसभामें दो मिनटका मौन रखउन्‍हें श्रद्धांजलिदी गई।

मानसून सत्र केदूसरे दिन यानीमंगलवार को भीसरकार और विपक्षके बीच जमकरबहस हुई थी।मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ औरनेता प्रतिपक्ष केबीच जवाबों औरसवालों का लंबादौर च‍लाथा। विधानसभा मेंमुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ केजवाब के बादसपा विधायकों नेहंगामा कर दियाथा और सदनछोड़ कर निकलगए थे। इसकेबाद सपा केविधायक विधानसभा में धरनेपर बैठ हंगामाकरते रहे औरप्रदेश की कानूनव्‍यवस्‍थापर सवाल उठातेरहे थे।

विधान सभा मेंमंगलवार को तीनप्रतिस्थानी विधेयक पेश कियेगए थे। इनमेंइंटरमीडिएट शिक्षा (संशोधन) विधेयक 2022, सामान्य भविष्य निधि (उत्तरप्रदेश) नियमावली, 1985-नियम 12 (संशोधन औरविधिमान्यकरण) विधेयक 2022 और उत्तरप्रदेश माल औरसेवा कर (संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं।

इनमें से इंटरमीडिएटशिक्षा अधिनियम और सामान्यभविष्य निधि नियमावलीमें संशोधन केलिए अध्यादेश लागूकिये जा चुकेहैं। जीएसटी अधिनियममें संशोधन केलिए केंद्र सरकारद्वारा पारित फाइनेंस बिल 2022 के क्रम मेंप्रदेश में इनसंशोधनों को लागूकरने के लिएउप्र माल औरसेवा कर (संशोधन) विधेयक पेश कियागया था।

    30
    0