chandrapratapsingh

Oct 22, 20221 min

सड़क सुरक्षा को लेकर एआरटीओ के नेतृत्व में जागरुकता गोष्ठी

पीलीभीत, 21 अक्टूबर 2022 : सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनसामान्य में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्रीगण अधिकारी राकेश मोहन द्वारा मंडी समिति पीलीभीत में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने कृषि उत्पाद लेकर मंडी आने वाले किसान भाइयों को ट्रैक्टर ट्रॉली से का उपयोग सवारी गाड़ी के रूप में प्रयोग न करने के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया उन्हें बताया गया कि ऐसे वाहनों से दुर्घटना में सामूहिक जानमाल की हानि होती रही है अतः इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए किसी भी स्थिति में ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग सवारी गाड़ी के रूप में ना किया जाए साथ ही उन्होंने किसान भाइयों को यह भी सुझाव दिया कि वे देर सबेर अपने कृषि उत्पाद लेकर मंडी समिति एवं चीनी मिल आवागमन करते हैं।

ट्रॉलीओ में बैकलाइट ना होने की समस्या के कारण पीछे से आ रहे वाहनों का ट्रॉली से टकराव की स्थिति बन जाती है इस समस्या के निराकरण हेतु अपनी रैलियों में रिफ्लेक्टिव अवश्य लगाएं ताकि दूर से ही वाहन स्पष्ट दिखाई देता रहे गोष्टी के समापन के उपरांत एआरटीओ द्वारा मंडी में मौजूद ट्रैक्टर ट्राली मैं रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए गए इस कार्यक्रम के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु चेकिंग कार्रवाई भी की गई जिसमें 24 वाहन चालकों का हेलमेट एवं सीट बैठना लगाए जाने पर चालान किया गया एआरटीओ ने अवगत कराया सड़क सुरक्षा के प्रति चालकों को जागरूक करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

    260
    0