chandrapratapsingh

Mar 23, 20222 min

बीमार लालू को लेकर बड़ी खबर: दिल्ली एयरपोर्ट से फिर ले जाए गए एम्स

नई दिल्ली, 23 मार्च 2022 : राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी यह आज की सबसे बड़ी खबर है। मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) से एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान भेजा गया। लालू दिल्‍ली एम्‍स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्‍सकों ने उन्‍हें एम्‍स में भर्ती करने से मना कर दिया। उन्‍हें बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। लेकिन रांची ले जाने के दौरान दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर फिर उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया है। वहां पांच डाक्‍टरों की टीम उनकी जांच कर रही है।

अभी दिल्‍ली एम्‍स केइमरजेंसी वार्ड में रखेगए हैं लालू

विदित हो किअचानक तबीयत खराबहोने के बादलालू प्रसाद यादवको रिम्‍सके मेडिकल बोर्डकी अनुमति सेबेहतर इलाज केलिए दिल्ली केएम्‍स भेजागया। उन्‍हेंएयर एंबुलेंस सेले जाने केलिए दिल्‍लीसे बेटी मीसाभारती रांची पहुंचीं।लालू परिवार केअन्‍य सदस्‍य सीधेदिल्‍ली गए।बीती रात वेदिल्‍ली एम्‍स पहुंचे, जहां उन्‍हेंइमरजेंसी वार्ड में रखागया। इसके बादएम्‍स नेआरजेडी सु्प्रीमो की मेडिकलजांच के बादउन्‍हें एडमिटकरने से मनाकर दिया। सूत्रोंके अनुसार एम्सने उन्हें रिम्स (रांची) में हीइलाज कराने कीसलाह दी है।इसके बाद उन्‍हें वापसले जाने केक्रम में फिरतबीयत बिगड़ गई।इस कारण लालूफिर एम्‍सले जाए गए, जहां वे इमरजेंसीवार्ड में रखेगए हैं।

चारा घोटालामें जेल कीसजा काट रहेआरजेडी सुप्रीमो

विदित हो किलालू प्रसाद यादवको चारा घोटालाके डोरंडा कोषागारमामले में बीते 21 फरवरी को सीबीआइकोर्ट ने पांचसाल जेल कीसजा दी थी।लालू इसके अलावाचारा घोटाला केअन्‍य मामलोंमें सजा पाकरबेल पर हैं।डोरंडा कोषागार मामले मेंजेल की सजाके बाद खराबस्वास्थ्य के कारणउन्हें रांची के रिम्स (अस्‍पताल) मेंभर्ती कराया गया।वहां डाक्‍टरोंने उनकी किडनीके केवल 20 प्रतिशतकाम करने वअन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य कारणोंसे दिल्ली एम्‍स रेफरकिया था।

    170
    0