chandrapratapsingh

Feb 23, 20222 min

सिद्धू के मीडिया सलाहकार का बड़ा आरोप, कहा- हराने के लिए सक्रिय रहे कुछ मंत्री व सांसद

चंडीगढ़, 23 फरवरी 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान के बाद भी पंजाब कांग्रेस मेंं विवाद और खींचतान समाप्‍त नहीं हो रहा है। अब पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरेंदर ढल्‍ला ने आरोप लगाया है कि राज्‍य के मंत्री और कांग्रेस के सांसदों ने सिद्धू को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए काम किया है। सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस हाईकमान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा अनुशासनहीनता कांग्रेस में है। कांग्रेस हाईकमान भी अनुशासनहीनता को कंट्रोल नहीं कर पाती है। बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा था और अमृतसर पूर्वी सीट से उनकी जीत पर संशय जताया था। दूसरी ओर, खडूर साहिब के कांग्रेस सांसद जसबीर डिंपा चुनाव परिणाम आने के बाद किसी बड़े धमाके के संकेत दे रहे हैं।

औजला ने पार्टी के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बोलने के तरीके व विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहने के आरोप लगाए हैं। औजला ने कहा था कि लोग नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी भाषा से नाराज हैं और अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से उनकी जीत होने में संशय है। बता दें कि अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत सिद्धू की टक्‍कर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्‍ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से है।

इसके बाद बुधवार को नवजोत सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरेंदर ढल्‍ला ने आरोप लगाया कि सिद्धू को हराने के लिए कांग्रेस के कई मंत्रियों व सांसदों ने काम किया और साजिश रची। इस बयान से पार्टी में नया विवाद पैदा हो गया है। दरअसल इस बार अमृतसर पूर्वी से नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच कड़ी टक्‍कर है।

    270
    0