chandrapratapsingh

Sep 13, 20221 min

सुभासपा में अंदरूनी कलह के बीच 'सावधान यात्रा', राजभर पूर्वांचल में करेंगे 17 महारैली

वाराणसी, 13 सितंबर 2022 : खो रहे जनाधारको हासिल करनेमें जुटी कांग्रेसकी भारत जोड़ोयात्रा के बीचअब पार्टी कोटूट से बचानेके लिए अपनाजनाधार बनाने के लिएओमप्रकाश राजभर भी सक्रियहो गए हैं।बिहार में पार्टीका जनाधार बढ़ानेकी कोशिश कररहे राजभर अबबिहार में सियासीकार्यक्रमों को पूराकरने के बादअब दोबारा अपनेजनाधार वाले क्षेत्रपूर्वांचल में सक्रियहो गए हैं।दरअसल पार्टी सेनाराज चल रहेमहेंद्र राजभर नवरात्र मेंनई पार्टी गठितकरने जा रहेहैं। ऐसे मेंपार्टी नए सिरेसे खुद कोसशक्‍त करनेकी तैयारी मेंजुट गई है।

सोमवार को मऊजिले में विभिन्‍न जगहोंपर जन चौपालकार्यक्रम का आयोजनकर जनता सेसंवाद किया और 18 अक्टूबर 2022 को लाखीपुरमंदिर घोसी मेंलोगों से उपस्थितहोने की अपीलभी की। पार्टीसूत्रों के अनुसरअब ओमप्रकाश राजभरकी नजर पूर्वांचलमें अपने समर्थकोंपर टि‍कीहै। मऊ जिलेमें कार्यकर्ताओं औरजनता से संवादकरने के साथही पूर्वांचल केअन्‍य जिलोंमें भी पार्टीसे लोगों कोजोड़ने के लिएविशेष प्रयास जनचौपाल कर रहेहैं। पार्टी आनेवाले दिनों मेंपूर्वांचल में वृहदस्‍तर परमहारैली आयोजित करने कीतैयारी में है।

ओमप्रकाश राजभर मऊके बाद अबपूर्वांचल के अन्‍य जिलोंमें भी चौपालकर आम जनतासे संवाद केजरिए उनको जोड़नेकी तैयारियों मेंलगे हुए हैं।समाजवादी पार्टी से चुनावके बाद अलगहोने वाले ओमप्रकाशराजभर अब जनचौपाल कर लोगोंसे महारैली सेजुड़ने की अपीलकर रहे हैं।मऊ के बादउनका अन्‍यजिलों का दौराभी प्रस्‍तावितहै। जहां जनताके बीच जाकरजन चौपाल मेंउनके जिले मेंहोने वाले आयोजनकी जानकारी देकरउनको कार्यक्रम सेजोड़ने की तैयारीजन चौपाल केजरिए की जारही है।

अब ओमप्रकाशराजभर जातीय गणनाको लेकर 'सावधानयात्रा' निकालने की तैयारीकर रहे हैं।पार्टी सूत्रों के अनुसार 26 सितंबर को लखनऊसे सावधान यात्राकी शुरुआत करनेजा रहे हैं।इसके बाद 27 सितंबरको वाराणसी जिलेके मुनारी मेंउनकी सावधान यात्रामहारैली का आयोजनहोगा। इसके बादपूर्वांचल में 17 अन्‍यमहारैलियां आयोजित कर पार्टीसे लोगों कोजोड़ने का प्रयासकिया जाएगा। इसीक्रम में ओमप्रकाशराजभर अब पूर्वांचलमें जन चौपालका आयोजन कररहे हैं।
    00
    0