chandrapratapsingh

Nov 7, 20231 min

इस दिवाली घर लाएं 10 लाख से सस्ती ये 5-स्टार SUVs

नई दिल्ली, 7 नवंबर 2023 : अगर आप इस त्योहारी सीजन एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये 5-स्टार रेटिंग वाली सेफ कार हो, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही दो SUVs लेकर आए हैं। इन पांच सितारा एसयूवी को आप 10 लाख से कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेत हैं।

Mahindra XUV300 को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। XUV300 ने अडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.42 और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए 49 में से 41.66 नंबर स्कोर किए हैं। आपको बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होकर 12.38 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा की ये कार स्टाइल या प्रदर्शन से समझौता किए बिना बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।

    10
    0