chandrapratapsingh

May 6, 20221 min

गले में तख्ती टांगकर एसपी के सामने पहुंचा गो तस्कर बोला

मुरादाबाद, 6 मई 2022 : पुलिस का खौफअपराधियों में खौफदिखने लगा है।आरोपित स्वयं कोर्ट औरथाने पहुंचकर सरेंडरकर रहे हैं।गुरुवार को कुछऐसा ही नजारासिविल लाइंस थानेमें देखने कोमिला। एसपी अपराधअशोक कुमार थानामें वादी दिवसपर थाने मेंसुनवाई कर रहेथे, तभी गोकुशीका आरोपित गलेमें तख्ती लटकाकरहाथ जोड़े हुएथाने के अंदरपहुंच गया। इसदौरान उसने एसपीसे खुद कोगिरफ्तार कर जेलभेजने की गुहारलगाई। पहले भीअपराधियों केंअंदर ऐसा खौफदेखने को मिलचुका है जबआरोपित खुद हीथाने पहुंचकर अधिकारियोंके सामने सरेंडरकर चुके हैं।

मूंढापांडे थाना क्षेत्रसक्टू नगला गांवनिवासी यामीन के खिलाफबिलारी थाने मेंदो माह पहलेगोकुशी का मुकदमादर्ज किया गयाथा। इस मामलेमें पुलिस उसकीतलाश कर रहीथी। बुधवार रातएसओजी की टीमने उसके घरमें दबिश दीथी। लेकिन वहउनके हाथ नहींआया। तब सेपुलिस लगातार उसेपकड़ने का प्रयासकर रही है।ऐसे में उसेअपने एनकाउंटर काडर सताने लगा।इसके बाद आरोपितस्वयं गले मेंतख्ती लटका करसिविल लाइंस थानेपहुंच गया।

गुरुवार दोपहर करीबदो बजे सिविललाइंस थाने वादीदिवस में एसपीअपराध अशोक कुमारफरियादियों की सुनवाईकर रहे थे।उसी दौरान अचानकयामीन गले मेंतख्ती लटकाए हाथजोड़कर पहुंच गया। आरोपितने बताया किवह गोकुशी कावांछित अपराधी है। पुलिससे बहुत डरलग रहा है।अब कभी भीअपराध नहीं करूंगा।मुझे गिरफ्तार करजेल भेज दियाजाए। उसकी बातेँसुनने के बादसिविल लाइंस थानाप्रभारी रवींद्र प्रताप सिंहने हिरासत मेंले लिया। एसपीअपराध ने बिलारीथाना प्रभारी सेफोन पर बातचीतकर यामीन केखिलाफ दर्ज मुकदमेकी जानकारी ली।उन्होंने सिविल लाइंस प्रभारीको निर्देश दिएकि बिलारी पुलिसके आने तकयामीन को हिरासतमें रखा जाए।

    340
    0