chandrapratapsingh

Jun 9, 20222 min

उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग करेगा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

लखनऊ, 9 जून 2022 : बिल एंड मिलिंडागेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) अब उत्तर प्रदेशके विकास मेंभी सहयोग करेगा।फाउंडेशन के एकप्रतिनिधि मंडल नेगुरुवार को मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ सेउनके आवास परमुलाकात की। इसकेबाद सरकार काविभिन्न क्षेत्र में विकासकार्य सहयोग बढ़ानेका वादा किया।

बिल एंडमिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) ने उत्तर प्रदेशसरकार के साथस्वास्थ्य, पोषण औरकृषि के क्षेत्रमें तकनीकी सहयोगको अधिक बढ़ानेका वादा किया।बीएमजीएफ के सीईओमार्क्स सुजमैन ने कहाकि उत्तर प्रदेशका कोविड प्रबंधनअमेरिका के कोविडमैनेजमेंट से कहींबेहतर रहा। हमाराप्रयास है किहम उत्तर प्रदेशके विकास मेंसहयोग करें, जिससेकि बड़ी आबादीको लाभ मिले।बीएलजीएफ के सीईओमार्क्स सुजमैन ने कहाकि वह बहुतसारे देशों मेंकार्य करते हैं।सभी देशों केकोविड प्रबंधन कोदेखा है औरयह कहना उचितहोगा कि भारतखासकर उत्तर प्रदेशका कोविड प्रबंधनअमेरिका के कोविडमैनेजमेंट से कहींबेहतर रहा। यूपीकी सघन जनसंख्याघनत्व और विविधसामाजिक चुनौतियों का सामनायहां के नेतृत्वने जिस प्रकारकिया वह अत्यन्तसराहनीय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इस अवसरपर कहा किस्वास्थ्य और पोषणके क्षेत्र मेंबिल एंड मिलिंडागेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) का सराहनीय योगदानरहा है। उत्तरप्रदेश सरकार की विभिन्नयोजनाओं को जनतातक पहुंचाने औरप्रभावी बनाने में बीएलजीएफका सदैव सहयोगमिलता है। हालके वर्षों मेंकृषि क्षेत्र मेंभी बीएलजीएफ कीओर से टेक्निकलसपोर्ट मिल रहाहै।

नेशनल फैमली हेल्थसर्वे (एनएफरुएस-5) के नतीजेबताते हैं किस्वास्थ्य और पोषणके क्षेत्र मेंउत्तर प्रदेश मेंअभूतपूर्व सुधार हुआ है।कई मानकों परतो हमारा प्रदर्शनराष्ट्रीय औसत सेबेहतर है। इसकार्य में भीहमें बीएलजीएफ कासहयोग मिला है।कोविड के दौरानउत्तर प्रदेश मेंफाउंडेशन का सहयोगमिला है। टेस्टिंगकिट उपलब्ध करानाहो, या नोएडा, गोंडा और प्रयागराजमें डेडिकेटेड कोविडहॉस्पिटल तैयार करना हो, हर समय बीएलजीएफका रचनात्मक सहयोगमिला है। हमइसके लिए फाउंडेशनके प्रति आभारीहैं।

मुख्यमंत्री ने कहाकि उत्तर प्रदेशने हाल केवर्षों में स्वास्थ्यऔर पोषण केक्षेत्र में उल्लेखनीयसफलता प्राप्त कीहै। उत्तर प्रदेश 40 वर्ष से मासूमबच्चों के असमयकाल कवलित होनेका कारण बनीरही इंसेफेलाइटिस जैसीबीमारी से मृत्युको 95 प्रतिशत तकनियंत्रित कर लियागया है। स्वास्थ्यसुरक्षा के क्षेत्रमें उत्तर प्रदेशमें अभी बहुतकुछ किया जानाशेष है। हमएक जिला एकउत्पाद योजना की तर्जपर एक जिलाएक मेडिकल कालेजकी स्थापना कररहे हैं। इससेचिकित्सकों की उपलब्धतातो पर्याप्त होजाएगी, लेकिन इस दौरानभी हमारे पासदक्ष नर्सिंग/पैरामेडिक्सकी उपलब्धता बड़ीचुनौती है। योग्यव कुशल केसाथ प्रोफेशनल नर्सिंगस्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करनेके लिए फाउंडेशनहमें सहयोग करसकता है। इसेडिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ायाजाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहाकि कृषि केक्षेत्र में विकासकी असीम संभावनाएंहैं। उत्तर प्रदेशको प्रचुर जलसंसाधन और उर्वरभूमि के रूपमें प्रकृति सेउपहार प्राप्त हुआहै। बीते पांचवर्ष में प्रधानमंत्रीमोदी के मार्गदर्शनमें राज्य सरकारने कृषि क्षेत्रमें तक तकनीकीसमावेश, कृषि विविधीकरणको प्रोत्साहित कियाहै। हमारे कृषिविश्वविद्यालय क्षमता साधन संपन्नहैं। कृषि विज्ञानकेन्द्रों की स्थापनाकी गई है।अधिकांश किसानों को तकनीकसे जोडऩे, प्रशिक्षितकरने तथा कृषिक्षेत्र में विभिन्नशोध कार्यों, नवाचारोंके लिए बीएलजीएफके वैश्विक अनुभवहमारे लिए उपयोगीहोंगे।

योगी आदित्यनाथने कहा किइंसेफेलाइटिस सहित विभिन्नजल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहितलोक स्वास्थ्य केक्षेत्र में हमेंयूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंडमिलिंडा गेट्स फाउंडेशन औरपाथ जैसी वैश्विकसंस्थाओं से अच्छासहयोग प्राप्त हुआहै। परस्पर सहयोगसे आगे भीऐसे प्रयास कियेजाते रहेंगे। प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केमार्गदर्शन में भारतका कोविड प्रबंधनआज पूरी दुनियासराह रही है।सुदूर दुर्गम पहाड़ीक्षेत्रों तक मेंलोगों को कोविडटीकाकवर दिया गया।उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ से अधिककोविड टीके लगायेजा चुके हैं।यह छोटी उपलब्धिनहीं है। स्वयंसहायता समूह कोऔर मजबूत बनानेमें बीएलजीएफ राज्यसरकार का सहयोगकर सकता है।बीएलजीएफ के वैश्विकव्यवहारिक अनुभव और तकनीकीज्ञान हमें स्वयंसहायता समूहों को औरप्रभावी बनाने में उपयोगीसिद्ध होगा।

    70
    0