chandrapratapsingh

Jun 11, 20222 min

हिंसा पर डिप्टी सीएम का विपक्ष पर हमला, बोले- करारी हार से बौखलाए, कर रहे माहौल खराब

लखनऊ, 11 जून 2022 : धार्मिक या फिरअन्य किसी भीआयोजन के दौरानप्रदेश का माहौलबिगाड़ने का प्रयासकरने वालों परयोगी आदित्यनाथ सरकारकी सख्ती जारीहै। जुमे कीनमाज के बादशुक्रवार को माहौलबिगाड़कर प्रदेश को दंगोंकी आग मेंझोंकने का प्रयासकरने वालों केखिलाफ मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के सख्तीकरने के निर्देशके बाद अबतक 227 लोगों को गिरफ्तारकिया गया है।प्रदेश में हिंसाऔर पत्थरबाजी वालोंजिलों में आजहिंसा प्रभावित इलाकोंमें स्थिति सामान्यहै। इन सभीजिलों के हिंसावाले इलाकों मेंसुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदहै।

प्रदेश में शुक्रवारको प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगरमें बवाल परसीएम योगी आदित्यनाथने सख्त कार्रवाईकरने का निर्देशदिया है। इसकेबाद से अबतक 227 लोगों को गिरफ्तारकिया गया है।प्रयागराज से 68, हाथरस से 50, सहारनपुर से 48, मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से आठ, तथा अम्बेडकरनगर से 28 लोगों को गिरफ्तारकिया गया है।इन सभी केखिलाफ पथराव, माहौलबिगाड़ने तथा लोगोंको भड़काने मेंलिप्त होने काआरोप है। बवालकरने वालों केखिलाफ पुलिस कीकार्रवाई लगातार चल रहीहै।
एडीजी कानून-व्यवस्थाप्रशांत कुमार ने बतायाकि भारतीय जनतापार्टी के निलंबितकी गईं प्रवक्तानूपुर शर्मा कीविवादास्पद टिप्पणी पर कलजुमा की नमाजके बाद प्रदेशके कई शहरोंमें विरोध केबाद अभी तककुल 227 आरोपितों को गिरफ्तारकिया गया है।इस मामले मेंअन्य की भीधरपकड़ जारी है।

प्रदेश में शुक्रवारको जुमे कीनमाज के बादहिंसा और आगजनीके बाद प्रशासनअलर्ट मोड परहै। सीएम योगीआदित्यनाथ ने शुक्रवारके बाद शनिवारको भी अधिकारियोंको सख्त निर्देशजारी करते हुएकहा कि समाजके अराजक तत्वोंऔर हिंसा एवंआगजनी की घटनाओंको अंजाम देनेवाले उपद्रवियों केखिलाफ सख्त कार्रवाईकी जाए।

प्रयागराज के साथअन्य जिलों मेंपुलिस ने शुक्रवारसे ही धरपकड़तेज कर दीथी, आज गतिको और बढ़ादिया है। सीएमयोगी आदित्यनाथ केनिर्देश के बादप्रशासन की सक्रियताऔर बढ़ गईव जगह-जगहपुलिस ने कईगिरफ्तारियां की हैं।उत्तर प्रदेश पुलिसने सख्त कार्रवाईकरते हुए प्रदेशके अलग अलगजिलों से बड़ीसंख्या में कईलोगों को गिरफ्तारकिया है। जिलोंमें पुलिस नेपथराव, आगजनी तथा बवालके मामलों मेंसीसीटीवी की फुटेजनिकालकर लोगों की पहचानप्रारंभ की औरअब तक 227 लोगोंकी पहचान करनेके बाद गिरफ्तारकिया है। प्रदेशभर में पुलिसकी कार्रवाई लगातारचल रही है।

जिलों में अबभी पीएसी, पुलिसबल के साथरैपिड एक्शन फोर्सकी टीमें मौकेपर तैनात हैं।किसी भी तरहके धार्मिक उन्मादको फैलने सेरोकने के लिएपुलिस ने कड़ासुरक्षा घेरा तैयारकिया है औरधर्मगुरुओं से भीलगातार बातचीत चल रहीहै। उपद्रव वालेजिलों में जिलाके साथ पुलिसप्रशासन के अधिकारीलगातार शासन केनिर्देश पर अमलकर रहे हैं।

    30
    0