chandrapratapsingh

Sep 30, 20221 min

मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

पीलीभीत, 30 सितम्बर 2022 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के de-novo proparation को लेकर 1 अक्टूबर से निर्वाचक नामावलियों में मतदाताओं के नाम शामिल कराने के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कलेक्टेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में बताया कि निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31(3) के तहत सार्वजनिक सूचना 1 अक्टूबर निर्धारित है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के निय 31(4) के तहत समाचार पत्रों में नोटिस का पुनः प्रकाशन 15 अक्टूबर को व दूसरा 25 अक्टूबर को किया जायेगा। फार्म 18 आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 7 नवबंर तक जमा कर सकते है। निर्वाचक नामावली के मुद्रण 19 नवंबर को किया जायेगा। मतदाता सूची का प्रकाशन 23 नवंबर को किया जायेगा, किसी भी प्रकार दावा और आपत्ति दर्ज करने की तिथि 23 नवंबर से 25 नवंबर तक दर्ज करा सकते है। दावा और आपत्तियों का निपटारा 25 दिसंबर को किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जायेगा।

रिपोर्टर - रमेश कुमार

    110
    0