chandrapratapsingh

Nov 23, 20231 min

अमरोहा पहुंचे मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी से मुलाकात पर क्‍या कहा?

अमरोहा, 23 नवंबर 2023 : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा, "उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके पीएम साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।" शमी ने आगे कहा, कुल मिलाकर सबका प्रदर्शन काफी अच्छा था। स्किल और आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि एक बुरा दिन हो सकता है और वह कभी भी हो सकता है, वह दिन हमारा नहीं था।"

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए हमेशा यादगार रहेगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शमी वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (24) झटके। विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी अपने घर अमरोहा लौटे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ तस्वीर शेयर की थी।

बता दें, व‍िश्व कप फाइनल से पहले शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, ज‍िसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। विश्व कप खत्म होने के बाद शमी अपने घर लौटे और मां से म‍िले।

    61
    0